{"_id":"681c98eca68d77271c05d2ca","slug":"cousin-was-strangled-to-death-due-to-land-dispute-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jagdalpur: जमीन विवाद के चलते चचेरे भाई का गला घोंटकर की हत्या, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jagdalpur: जमीन विवाद के चलते चचेरे भाई का गला घोंटकर की हत्या, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: अनुज कुमार
Updated Thu, 08 May 2025 05:13 PM IST
विज्ञापन
सार
जमीन विवाद के चलते सायबो कवासी (37) ने अपने चचेरे भाई मासो कवासी (45) की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के बाद सायबो ने गांव के कोटवार को सूचना दी, जिसने पुलिस को सूचित किया।

लोहंडीगुड़ा पुलिस थाना
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम गरदा बोदापारा में दो चचेरे भाई के बीच चल रहे जमीन विवाद के चलते एक ने दूसरे का गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद इस मामले की जानकारी गांव के कोटवार को दी। जहां कोटवार ने पुलिस को बताया कि जहां आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
विज्ञापन
Trending Videos
मामले की जानकारी देते हुए लोहंडीगुड़ा थाना प्रभारी रवि बैगा ने बताया कि ग्राम गडदा बोदापारा निवासी सायबो कवासी के द्वारा अपने चचेरे भाई मासो कवासी का गमछा से गला दबाकर हत्या कर दी। ग्राम गडदा बोदापारा पहुंचकर देखने पर सायबो कवासी के घर आंगन मे मासो कवासी का मृत शरीर पड़ा हुआ था, जहां गांव के कोटवार एवं मृतक के चाचा सोमडू व अन्य लोग घटना के बारे में बताये कि जमीन विवाद को लेकर सायबो कवासी ने मासो कवासी ने गमछा से गला दबाकर हत्या कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस का कहना था कि प्रार्थी सोमडू कवासी 50 वर्ष निवासी गडदा कोटवार पारा ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि बड़ा भतिजा मासो कवासी 45 वर्ष निवासी गडदा कोटवार पारा एवं छोटा भतीजा सायबो कवासी 37 वर्ष के द्वारा जमीन विवाद को लेकर कई वर्ष से विवाद चल रहा था।
इसी रंजिश के चलते सायबो कवासी के घर में दोनों लड़ाई झगड़ा होकर छोटे भतीजी सायबो कवासी के द्वारा मासो कवासी के गला पर गमछा से गठान बांधकर गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद सायबो कवासी के द्वारा कोटवार सोनारू मण्डावी एवं गांव के अन्य लोगों को हत्या करने की बात बताई। जिसके बाद लोहंडीगुड़ा थाना प्रभारी ने टीम के साथ जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।