{"_id":"692506c2c92e9f001b0bb4b8","slug":"lpg-cylinder-explodes-while-cooking-five-family-members-suffer-burn-injuries-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"छत्तीसगढ़: जगदलपुर में खाना बनाते समय एलपीजी सिलेंडर फटा, घर के पांच सदस्य झुलसे, अस्पताल में कराया गया भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छत्तीसगढ़: जगदलपुर में खाना बनाते समय एलपीजी सिलेंडर फटा, घर के पांच सदस्य झुलसे, अस्पताल में कराया गया भर्ती
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Tue, 25 Nov 2025 07:00 AM IST
विज्ञापन
Jagdalpur News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
जगदलपुर के बड़ाजी थाना क्षेत्र के ग्राम कोंडालूर में रात को एक घर में अचानक से गैस सिलेंडर के फट जाने से घर में मौजूद 5 सदस्य झुलस गए। जिन्हें डायल 112 की मदद से उपचार के लिए मेकाज लाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, कोंडालूर गांव मे रात में परिवार के लोग खाना बना रहे थे कि अचानक से घर में रखा गैस सिलेंडर लीक हो गया। जिससे देखते ही देखते घर में आग फैल गई। घर के सदस्य एक दूसरे को बचाने के कोशिश में खुद ही झुलस गए। आग के फैलते ही वहां चीख-पुकार मच गई। जिसे सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद डायल 112 की टीम भी मौके पर आ पहुंची। किसी तरह से झुलसे सभी 5 सदस्यों को बाहर निकाला गया और उन्हें उपचार के लिए मेकाज लाया गया है। जहां सभी घायलों का उपचार जारी है।