{"_id":"6933bdd0fc678b50160d8e79","slug":"police-detained-two-minors-in-theft-case-in-sukma-2025-12-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"सुकमा में दो सूने मकानों में चोरी: पुलिस ने कुछ ही घंटों में किया खुलासा, दो नाबालिग निरुद्ध; आभूषण बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सुकमा में दो सूने मकानों में चोरी: पुलिस ने कुछ ही घंटों में किया खुलासा, दो नाबालिग निरुद्ध; आभूषण बरामद
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: राहुल तिवारी
Updated Sat, 06 Dec 2025 10:54 AM IST
सार
सुकमा के दोरनापाल में दो घरों में सोने चांदी के आभूषण और नकदी चोरी हो गई। पुलिस ने इस मामले में कुछ ही घंटों में दो नाबालिगों को पकड़कर आभूषण बरामद कर लिए। दोनों को बाल न्याय बोर्ड में पेश किया गया और बाल सुधार गृह भेजा गया।
विज्ञापन
चोरी के आभूषण बरामद
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सुकमा जिले के दोरनापाल थाना क्षेत्र के दो सूने मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। जानकारी लगने के बाद पुलिस ने दो नाबालिगों को निरुद्ध कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया।
Trending Videos
दोरनापाल में दो सूने घरों के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के आभूषण और नगदी चोरी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल टीम बनाई और कुछ ही घंटों में चोरी करने वाले दो नाबालिगों को पकड़ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने बताया कि चोरी किए गए सोने चांदी के आभूषण पूरी तरह बरामद कर लिए गए हैं। चोरी किए गए आभूषणों की कीमत दो लाख पचास हजार रुपये आंकी गई है। दोनों नाबालिगों से पूछताछ में उन्होंने घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की। दोनों को बाल न्याय बोर्ड सुकमा के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें बाल सुधार गृह भेजने का आदेश दिया गया है।