{"_id":"6963a26cf2bc7889610d7875","slug":"police-officer-killed-in-road-accident-in-dantewada-car-overturned-in-a-field-after-going-out-of-control-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"दंतेवाड़ा में सड़क हादसे में पुलिस जवान की मौत: अनियंत्रित होकर खेत में पलटी कार, अरनपुर में तैनात थे भगतराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दंतेवाड़ा में सड़क हादसे में पुलिस जवान की मौत: अनियंत्रित होकर खेत में पलटी कार, अरनपुर में तैनात थे भगतराम
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: Digvijay Singh
Updated Sun, 11 Jan 2026 07:09 PM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज एक सड़क हादसे ने एक पुलिस जवान की जान ले ली। यह घटना अरनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम माड़ेन्दा गांव के पास हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे।
सड़क हादसे में जवान की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज एक सड़क हादसे ने एक पुलिस जवान की जान ले ली। यह घटना अरनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम माड़ेन्दा गांव के पास हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
Trending Videos
नियंत्रण खोने से हुआ हादसा
अरनपुर थाना प्रभारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक जवान की पहचान भगतराम अटामी के रूप में हुई है, जो अरनपुर थाने में पदस्थ थे। भगतराम अपनी निजी कार से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार माड़ेन्दा गांव के पास पहुंची, अचानक अनियंत्रित हो गई। वाहन सड़क से उतरकर पास के खेत में पलट गया। इस भीषण हादसे में भगतराम अटामी की मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
तत्काल कार्रवाई और जांच
घटना की खबर फैलते ही पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया और तत्काल आवश्यक कार्रवाई शुरू की। जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, पार्थिव शरीर को उनके दुखी परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है ताकि हादसे के कारणों का पूरी तरह पता लगाया जा सके। इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस विभाग ने जवान की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। अधिकारियों ने परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। यह घटना सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को फिर से रेखांकित करती है।
जांच जारी
पुलिस फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि भगतराम अटामी ने वाहन से नियंत्रण क्यों खो दिया। क्या यह अचानक कोई यांत्रिक खराबी थी, या कोई अन्य कारण जिम्मेदार था, इसकी जांच की जा रही है। स्थानीय निवासियों से भी घटना के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। इस तरह की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण होती हैं और इनसे बचने के लिए ड्राइवरों को हमेशा सतर्क रहने और यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी जाती है। दंतेवाड़ा जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाए जाने की मांग भी उठ रही है।