{"_id":"687e5598c0483c60d70ec60d","slug":"janjgir-champa-youth-beat-a-man-with-belt-and-punches-2025-07-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG: शख्स को बीच-बचाव करना पड़ा महंगा, साथियों के साथ मिलकर युवक ने बेल्ट और मुक्कों से पीटा, वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG: शख्स को बीच-बचाव करना पड़ा महंगा, साथियों के साथ मिलकर युवक ने बेल्ट और मुक्कों से पीटा, वीडियो वायरल
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चांपा
Published by: श्याम जी.
Updated Mon, 21 Jul 2025 08:33 PM IST
सार
जांजगीर-चांपा जिले में एक युवक दो युवकों के आपसी विवाद को सुलझाने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान दो-तीन लोगों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
विज्ञापन
बीच-बचाव कर रहे युवक को पीटा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पामगढ़ थाना क्षेत्र के डोंगाकोहरौद गांव के एक युवक पर उस समय हमला हुआ, जब वह पामगढ़ में एक दुकान के पास दो युवकों के आपसी विवाद को सुलझाने की कोशिश कर रहा था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक दुकान पर कीटनाशक दवा लेने गया था, तभी उसने दो युवकों को आपस में बहस करते देखा। बीच-बचाव की कोशिश के दौरान एक युवक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उस पर बेल्ट और मुक्कों से हमला कर दिया। इससे पीड़ित के सिर, आंख के नीचे, कंधे, पीठ और घुटने में चोटें आईं। मारपीट के दौरान उसका पर्स भी गिर गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर पीड़ित को बचाया। वायरल वीडियो के आधार पर पामगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।