{"_id":"66ec211c7acff6051409d0e1","slug":"3-accused-of-ganja-smuggling-arrested-in-janjgir-champa-2024-09-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"जांजगीर चांपा में तस्करों से सनसनी: 2.50 किलो गांजा जब्त, NDPS एक्ट के तहत हुई कार्रवाई; तीन तस्कर दबोचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर चांपा में तस्करों से सनसनी: 2.50 किलो गांजा जब्त, NDPS एक्ट के तहत हुई कार्रवाई; तीन तस्कर दबोचे
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चांपा
Published by: अनुज कुमार
Updated Thu, 19 Sep 2024 06:33 PM IST
सार
जांजगीर चांपा में पुलिस ने तस्करी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कियाहै। जिनके पास से 12 लाख रुपये का गांजा जब्त हुआ है। पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
विज्ञापन
तीन तस्कर गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले में XL 6 कार में गांजा की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जोहारिक यादव 29 वर्ष, अमित कुमार 25 वर्ष, प्रशांत श्रीवास 24 वर्ष को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 2.50 किलो गांजा जब्त किया।
Trending Videos
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। यह पूरा मामला नवागढ़ थाने का है। मिली जानकारी अनुसार, नवागढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कार नंबर CG 11BD 8761 की XL 6 कार में गांजे की तस्करी हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान मिसदा और खेरतल गांव के बीच नाकाबंदी की गई। जिसपर XL 6 कार को रुकवाकर तलाशी लेने पर दो पैकेट में खाखी टेप से लिपटा 2.50 किलो गांजा, नगदी रकम 20 हजार रुपये बरामद किए हैं।
नवागढ़ थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 B, 29 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। गांजा तस्करी के लिए इस्तेमाल की गई कार XL 6 की कीमती 12 लाख रुपए को पुलिस ने जब्त किया गया है।