{"_id":"64ba20961efb89cc21072003","slug":"accused-who-blackmailed-the-sarpanch-by-calling-himself-a-big-officer-arrested-2023-07-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Janjgir Champa: खुद को बड़ा अधिकारी बताकर सरपंच किया ब्लैकमेल, मांग पैसे; पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Janjgir Champa: खुद को बड़ा अधिकारी बताकर सरपंच किया ब्लैकमेल, मांग पैसे; पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चांपा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 21 Jul 2023 11:37 AM IST
विज्ञापन
सार
जांजगीर चांपा जिले के केरा गांव के सरपंच लोकेश कुमार शुक्ला को फोन कर खुद को मंत्रालय का बड़ा अधिकारी बताकर ब्लैकमेल करते हुए पैसे की मांग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले के केरा गांव के सरपंच लोकेश कुमार शुक्ला को फोन कर खुद को मंत्रालय का बड़ा अधिकारी बताकर ब्लैकमेल करते हुए पैसे की मांग करने वाले आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के ग्राम खोरयान्ना थाना केटरा झांसी से गिरफ्तार किया है। मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है।

Trending Videos
मिली जानकारी अनुसार, नवागढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के केरा गांव के सरपंच लोकेश कुमार शुक्ला ने बताया कि 2 जुलाई को फोन आया जिसमें आरोपी ने कहा कि मैं मंत्रालय का बड़ा अधिकारी बोल रहा हूं और तुम्हारे खिलाफ टोल फ्री नबर से 10 से 20 लोगों ने भ्रष्टाचार करने की शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर रायपुर से जांच टीम जाएगी, अगर उन्हें गड़बड़ी मिली तो 10 से 20 लाख रु की रिकवरी भरना पड़ेगा, साथ ही आपकी सरपंची भी जाएगी। वह धमकाते हुए बोला कि आज रविवार है सब अधिकारी मंत्रालय में सीसीटीवी कैमरा बंद कर बैठे हैं, चाय पानी के लिए कुछ खर्चा करो सभी अधिकारियों ने पार्टी करने की बात कही और फोन पे पर पैसे को भेजने कहा, जब फोन पे नंबर मांगने पर फोन काट दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएपी विजय अग्रवाल ने विशेष टीम और सायबर सेल की टीम को मोबाइल धारक आरोपी को खोजबीन के लगाया गया। इस दौरान सायबर टीम को मोबाइल लोकेशन और मुखबिर की सूचना पर उत्तर प्रदेश टीम भेजी गई। जहां आरोपी पुस्पेंद्र कुमार यादव उम्र 28 साल। निवासी खोरयान्ना थाना कटेरा झांसी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ के दौरान अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध धारा 384,419,506 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।