Janjgir Champa: फेसबुक में दोस्ती करने के बाद युवती को भेजा अश्लील मैसेज और फोटो, आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल जब्त
जांजगीर चांपा जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की युवती से पहले फेसबुक में दोस्ती की फिर फेसबुक के मैसेंजर में अश्लील मैसेज और अश्लील फोटो भेज दिया। जिसपर पुलिस ने वार्ड नंबर 11 के नवागढ़ से एक आरोपी राकेश साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की युवती से पहले फेसबुक में दोस्ती की फिर फेसबुक के मैसेंजर में अश्लील मैसेज और अश्लील फोटो भेज दिया। जिसपर पुलिस ने वार्ड नंबर 11 के नवागढ़ से एक आरोपी राकेश साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी से मिली जानकारी अनुसार, पीड़िता युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराया की फेसबुक में राकेश साहू नाम का फ्रेंड रिक्वेस्ट आया था। जिसे एक्सेप्ट की हुई थी इस दौरान राकेश साहू ने फेसबुक के मैसेंजर में अश्लील फोटो भेज कर अश्लील मैसेज कर युवती को परेशान करने लगा। परेशान होकर अपने परिजनों के साथ सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिसपर धारा 509 ख के तहत मामला दर्ज किया गया।
आरोपी राकेश साहू की गिरफ्तारी के लिए साइबर टीम की मदद से मोबाइल लोकेशन लिया गया। इस दौरान आरोपी राकेश साहू को नवागढ़ थाना क्षेत्र में होने की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची और उसे उसके निवास भाटापारा वार्ड नंबर 11 बरमबाबा चौक के पास से पुलिस हिरासत में लिए गया। आरोपी राकेश साहू 28 वर्ष को सिटी कोतवाली थाना लाया गया जहा घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अश्लील फोटो और मैसेज करने की बात को कबूल किया। वहीं घटना में प्रयुक्त एक नाग मोबाइल को बरामद किया गया है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।