{"_id":"679739e1082d4385f502e35a","slug":"body-of-a-farmer-was-found-in-the-canal-he-had-left-home-to-water-the-fields-in-janjgir-champa-2025-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Janjgir Champa: नहर में मिला किसान का शव, घर से निकला था खेतों में पानी देने, डूबने से मौत की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Janjgir Champa: नहर में मिला किसान का शव, घर से निकला था खेतों में पानी देने, डूबने से मौत की आशंका
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चांपा
Published by: Digvijay Singh
Updated Mon, 27 Jan 2025 01:21 PM IST
सार
जांजगीर चांपा जिले के बोरदा फाल नहर में युवक का शव मिला है, जिसकी पहचान जय कुमार गोड 38 साल निवासी रहौद के रूप में हुई है। शिवरीनारायण पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
विज्ञापन
नहर में मिला किसान का शव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले के बोरदा फाल नहर में युवक का शव मिला है, जिसकी पहचान जय कुमार गोड 38 साल निवासी रहौद के रूप में हुई है। शिवरीनारायण पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। नहर में फिसल कर गिरने से पानी में डूबने से मौत की आशंका जताई है।
Trending Videos
शिवरीनारायण पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी कि ग्राम बोरदा नहर फाल के पास एक अज्ञात युवक का शव बहता हुआ आ रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकाला गया। जिसकी पहचान जय कुमार गोड के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टि में नहर में पैर फिसलकर गिरने से पानी में डूबने से मौत हुई होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं सिर पर चोट लगने के निशान हैं, परिजनों ने हत्या की आशंका अभी जाहिर नहीं की है। फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। परिजनों से मिली जानकारी अनुसार जय कुमार गोड 25 जनवरी की शाम छह बजे नहर से आ रही पानी को खेतों में छोड़ने जाने की बात कहते हुए घर से निकला था। जिसके बाद से देर रात तक घर वापस नहीं आने पर आस-पास और खेतों के तरफ खोजबीन की मगर कुछ पता नहीं चल सका।