{"_id":"69525deab3fa13a6be055337","slug":"illegal-drugs-worth-more-than-rs-61-lakh-destroyed-in-janjgir-champa-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Janjgir Champa News: 61 लाख रुपये से ज्यादा का गांजा, सिरप और टेबलेट जब्त; पीआईएल भट्टी में किया गया नष्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Janjgir Champa News: 61 लाख रुपये से ज्यादा का गांजा, सिरप और टेबलेट जब्त; पीआईएल भट्टी में किया गया नष्ट
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर-चांपा
Published by: राहुल तिवारी
Updated Mon, 29 Dec 2025 04:24 PM IST
सार
जांजगीर-चांपा में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 61 लाख रुपये से अधिक मूल्य का गांजा, नशीली टेबलेट और सिरप जब्त कर पीआईएल की भट्टी में विधिवत नष्ट किया।
विज्ञापन
मादक पदार्थ पीआईएल भट्टी में किया गया नष्ट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर-चांपा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थ गांजा, नशीली सिरप और टेबलेट के मामलों में की गई कार्रवाई के तहत 61 लाख रुपये से अधिक का माल जब्त किया गया था, जिसे पीआईएल की भट्टी में नष्ट किया गया है।
Trending Videos
एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति जांजगीर-चांपा के साथ मिलकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थ गांजा, नशीली दवाइयों, टेबलेट और सिरप के परिवहन व बिक्री करने वालों पर कार्रवाई की गई थी। इन कार्रवाइयों में 61 लाख रुपये से अधिक मूल्य का सामान जब्त किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार को प्रकाश इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड पीआईएल की भट्टी में 115 किलो 452 ग्राम गांजा, जिसकी कीमत 57 लाख 50 हजार रुपये है, 35 हजार 833 नग नशीली टेबलेट कीमत 3 लाख 40 हजार रुपये और 616 नग नशीली सिरप कीमत 47 हजार 608 रुपये को विधिवत भट्टी में डालकर नष्ट किया गया।