{"_id":"691f19faa61682872d027b4e","slug":"janjgir-champa-in-charge-secretary-reviewed-departmental-schemes-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"जांजगीर-चांपा: प्रभारी सचिव ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा, धान खरीदी पर दिया विशेष जोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर-चांपा: प्रभारी सचिव ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा, धान खरीदी पर दिया विशेष जोर
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर-चांपा
Published by: आकाश दुबे
Updated Thu, 20 Nov 2025 07:09 PM IST
सार
बैठक का मुख्य एजेंडा धान खरीदी प्रक्रिया को निर्बाध बनाना था। प्रभारी सचिव एस. प्रकाश ने सभी खरीदी केंद्रों पर जीरो शॉर्टेज के लक्ष्य को प्राथमिकता देने पर जोर दिया और अधिकारियों को प्रत्येक केंद्र पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
प्रभारी सचिव ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत धान खरीदी को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से प्रभारी सचिव एस. प्रकाश ने शिवरीनारायण रेस्ट हाउस में कलेक्टर जन्मेजय महोबे की उपस्थिति में विभागीय अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में धान खरीदी के विभिन्न पहलुओं के साथ-साथ अन्य विभागीय योजनाओं की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की गई।
Trending Videos
बैठक का मुख्य एजेंडा धान खरीदी प्रक्रिया को निर्बाध बनाना था। प्रभारी सचिव एस. प्रकाश ने सभी खरीदी केंद्रों पर जीरो शॉर्टेज के लक्ष्य को प्राथमिकता देने पर जोर दिया और अधिकारियों को प्रत्येक केंद्र पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने एग्रीस्टेक पोर्टल पर किसानों के पंजीयन की स्थिति, खरीदी केंद्रों पर बारदाने की उपलब्धता का जायजा लिया। अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए गठित उड़नदस्ता दल की कार्यप्रणाली की भी समीक्षा की गई। सचिव ने इन दलों को सतत सक्रिय रहने के निर्देश दिए, ताकि धान की अवैध आवाजाही को रोका जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
एस. प्रकाश ने सभी उपार्जन केंद्रों पर चेकलिस्ट के अनुरूप आवश्यक आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने उपकरणों की कार्यशील स्थिति का भी जायजा लिया और किसी भी तकनीकी समस्या के त्वरित समाधान के लिए दिशा-निर्देश दिए। धान के समय पर उठाव की पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया, ताकि खरीदी केंद्रों पर जाम की स्थिति न बने और किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। नोडल अधिकारियों को अपने-अपने केंद्रों का सतत निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने और समिति प्रबंधकों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए।
अन्य विभागीय योजनाओं की भी हुई समीक्षा
धान खरीदी के अतिरिक्त, बैठक में अन्य महत्वपूर्ण विभागीय योजनाओं पर भी चर्चा हुई। समाज कल्याण विभाग को नशा मुक्ति कार्यक्रम को मजबूत करने और नए नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छता अभियान जैसी योजनाओं की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की गई। स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों और व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए, प्रभारी सचिव ने आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए, ताकि स्वास्थ्य सेवाएं अधिक प्रभावी बन सकें।