{"_id":"68a9ee6417be4f139b04163e","slug":"janjgir-champa-murder-case-solved-after-4-years-daughter-conspired-to-kill-father-2025-08-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"शातिर बेटी का चार साल बाद खुला राज: शराब में मिलाई थी ऐसी 'दवा', दोस्तों संग कर दी थी पिता की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शातिर बेटी का चार साल बाद खुला राज: शराब में मिलाई थी ऐसी 'दवा', दोस्तों संग कर दी थी पिता की हत्या
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर-चांपा
Published by: अनुज कुमार
Updated Sat, 23 Aug 2025 10:08 PM IST
सार
जांजगीर चांपा में चार साल पहले भूखल रोहिदास की हत्या का खुलासा हुआ। उनकी सौतेली बेटी राजिम उर्फ रजनी रोहिदास ने दो साथियों, राजा बाबू खूंटे और पुरुषोत्तम खूंटे के साथ मिलकर शराब में चूहा मारने की दवा मिलाकर हत्या की। शव को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले के पंतोरा चौकी क्षेत्र के बिछलवा नरवा और छाता जंगल के पुल नहर पार में कोई अज्ञात व्यक्ति का जला हुआ मृत अवस्था में शव मिला था। जिसकी पहचान भूखल रोहिदास निवासी बगडबरी के रूप में परिजनों ने की थी। मृतक भूखल रोहिदास की हत्या उसकी दूसरी पत्नी की बेटी ने अपने दो साथी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। बलौदा पुलिस ने 4 साल बाद महिला आरोपी राजिम उर्फ रजनी रोहिदास, राजा बाबू खूंटे 24 वर्ष, पुरूषोतम खूंटे 28 वर्ष निवासी कुरमा को गिरफ्तार किया है।
Trending Videos
जानकारी अनुसार, 8 नवंबर 2020 को सुरेन्द्र नारंग ने पंतोरा चौकी में जली हुई मृत अवस्था में अज्ञात व्यक्ति का शव होने की जानकारी दी थी। सूचना पर शव का मार्ग कायम कर जांच की गई और पहचान भी की गई। जिसमें भूखल रोहिदास के रूप में हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले का खुलासा -दरअसल बिलासपुर जिले के चक्रभाटा पुलिस ने 24 जुलाई 2025 को हत्या के मामले में आरोपी राजाबाबू खूंटे को धारा 103(1) में पुलिस हिरासत में था। पूछने पर बताया कि जांजगीर चांपा जिले में हत्या की थी तब जानकार मामले का खुलासा हुआ है।
आरोपी राजा बाबू खूंटे ने बताया कि वह अपने साथी पुरुषोत्तम खूंटे के साथ मिलकर राजिम उर्फ रजनी बाई रोहिदास ने अपने पिता भूखल रोहिदास की षडयंत्र पूर्वक हत्या की साजिश रची थी।
आरोपी राजिम उर्फ रजनी रोहिदास को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार की है बताया कि उसके पिता भूखल रोहिदास द्वारा जमीन का बंटवारा नहीं दिया और शराब बिक्री को लेकर कई बार लड़ाई झगड़ा और शंका करने की बातों से परेशान होकर हत्या करने की साजिश रची।
तब आरोपी पुरुषोत्तम खूंटे और राजाबाबू खूंटे का महिला राजिम उर्फ रजनी रोहिदास के घर आना जाना था। वहीं उनके आने जाने की लेकर भूखल रोहिदास से रंजिश भी रखते थे। तब तीनो ने मिलकर हत्या की साजिश रची और अपने पल्सर बाइक में बैठकर बिछलवा नरवा और छाता जंगल के पुल नहर पार में बैठाकर पहले से शराब में चूहा मारने की दावा मिली थी। उसे भूखल रोहिदास को पिला दिया और सिर पर पत्थर मारकर हत्या की। फिर शरीर में पेट्रोलो डालकर आग लगाने का जुर्म स्वीकार किया है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 302,201,120 बी 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।