{"_id":"651848a9087ca0a50a0cb285","slug":"laborer-died-due-to-lightning-while-filling-sand-on-a-tractor-in-sand-ghat-2023-09-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Janjgir Champa: ट्रैक्टर पर रेत भर रहे थे मजदूर, तभी आसमान से गिरी आफत, एक की हुई मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Janjgir Champa: ट्रैक्टर पर रेत भर रहे थे मजदूर, तभी आसमान से गिरी आफत, एक की हुई मौत
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर-चांपा
Published by: अनुज कुमार
Updated Sat, 30 Sep 2023 09:41 PM IST
सार
ट्रैक्टर ट्राली में रेत भरने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक सहित 4 मजदूर घायल हुए हैं।
विज्ञापन
जिला चिकित्सालय जांजगीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले में तेज बिजली की चमक से रेत घाट में ट्रैक्टर ट्राली में रेत भरने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक सहित 4 मजदूर घायल हुए हैं। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जिसमें से एक मजदूर शिव कुमार को जांच उपरांत डॉक्टर ने मृत घोषित किया है। वहीं 4 अन्य घायलों का उपचार जारी है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पीथमपुर की घटना है।
Trending Videos
मिली जानकारी अनुसार, ट्रैक्टर चालक जितेंद्र सारथी उम्र 30 साल जोकि सनत राठौर का ट्रैक्टर चलता है। वह रेत लेने के लिए पीथमपुर के रेत घाट गया हुआ था। उसके साथ ग्राम जर्वे से 5 मजदूर शिव कुमार कश्यप उम्र 35 साल,अशोक कुमार उम्र 30 साल, सुरेश कुमार उम्र 26 साल और रूपचंद कश्यप उम्र 33 साल सभी ट्रैक्टर में रेत भर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
करीबन शाम 4 बजे तेज बारिश के आकाशीय बिजली कड़क रही थी। जिसे बचने के लिए ट्रैक्टर के पास ही खड़े थे। तभी आकाशीय बिजली की चपेट में सभी 5 लोग आ गए। जिसके बाद सभी पांचों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लगाया गया। जिसमें शिव कुमार को डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित किया।
वहीं ट्रैक्टर चालक जितेंद्र सारथी घायल हुआ है। इसका उपचार जारी है। वहीं अशोक, सुरेश और रूपचंद को हल्की चोट आई थी। जिन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया। जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतक युवक शिव कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी में रखा गया है। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।