{"_id":"64df150a4d26b167e40c3413","slug":"police-arrested-the-accused-of-raping-a-seven-year-old-girl-in-janjgir-champa-2023-08-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Janjgir Champa: सात साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म, बहला फुसलाकर मासूम को ले गया था पड़ोसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Janjgir Champa: सात साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म, बहला फुसलाकर मासूम को ले गया था पड़ोसी
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चांपा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 18 Aug 2023 12:22 PM IST
सार
जांजगीर चांपा के सारागांव थाना क्षेत्र की रहने वाली सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्ची के घर में आरोपी का आना-जाना लगा रहता था।
विज्ञापन
आरोपी दीपक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर चांपा के सारागांव थाना क्षेत्र की रहने वाली सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्ची के घर में आरोपी का आना-जाना लगा रहता था।
Trending Videos
सारागांव थाना प्रभारी संजीव बैरागी ने बताया कि आरोपी दीपक सूर्यवंशी (26) 13 अगस्त को पड़ोस की बच्ची को बहला कर अपने साथ उसके घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी तरह से वह घर से भाग गई और रोते हुए अपने साथ हुए घटना की जानकारी अपने माता पिता को दी। माता-पिता ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसपर आरोपी दीपक सूर्यवंशी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ग्राम अफरीद पहुंची हुई थी। मगर आरोपी घटना के बाद से फरार हो गया था। उसकी तलाश में पुलिस लगातार तलाशी अभियान चला रही थी। सूचना मिली कि आरोपी अपने घर में छुपा है जिसपर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की गई और आरोपी दीपक सूर्यवंशी को उसके घर से पकड़ा गया। पुलिस हिरासत में लेकर आरोपी से पूछताछ की गई जिसमे आरोपी दीपक सूर्यवंशी ने अपना जुर्म स्वीकार किया जिसपर आरोपी दीपक सूर्यवंशी के खिलाफ धारा 376 क, ख,377 भादवि 4 पोस्को एक्ट जोड़ी गई। आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।