{"_id":"68b99727d9319a2ba70ab391","slug":"three-bullies-beat-up-young-man-in-fight-during-drinking-alcohol-2025-09-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Janjgir-Champa: शराब पीने के दौरान देखने पर तीन दबंगों ने युवक को पीटा, चाकू से किया हमला, तीनों हुए गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Janjgir-Champa: शराब पीने के दौरान देखने पर तीन दबंगों ने युवक को पीटा, चाकू से किया हमला, तीनों हुए गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चांपा
Published by: आकाश दुबे
Updated Thu, 04 Sep 2025 07:12 PM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस ने तीनों आरोपी रवि श्रीवास, कन्हैया गोड, सोनू उर्फ राजेश विश्वकर्मा निवासी संजय नगर वार्ड नंबर-3 को हिरासत में लिया है। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार लिया।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में शराब ठेके के पास युवक ई. महेश राव से मारपीट कर उसके सीने पर चाकू से हमला करने वाले तीन हमलावर गिरफ्तार कर लिए गए। तीनों की पहचान रवि श्रीवास, कन्हैया गोड, सोनू उर्फ राजेश विश्वकर्मा के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के बाद तीनों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू और डंडे बरामद किए हैं।

Trending Videos
ई. महेश राव 2 सितंबर की शाम करीबन 6.30 बजे अकलतरा में अंग्रेजी शराब ठेके के पास था। वहीं पास की टेबल में दो लोग शराब पीने पहुंचे, जोकि छोटा सा म्यूजिक सिस्टम रखकर तेज आवाज में गाना बजा रहे थे। इस दौरान एक लड़का जोकि पीले रंग की टी-शर्ट पहने हुए था, वह महेश राव कहने लगा कि तुम बाहरी हो क्या? शक्ल-सूरत से बाहरी नजर आ रहे हो। तब ई. महेश राव ने बताया कि वह अकलतरा के गुरुघासी दास मोहल्ले का रहने वाला है। इस बीच वे बोलने लगने कि हमें घूर-घूरकर क्यों देख रहा है। इसी बात को लेकर डंडे से मारपीट हो गई, महेश ने हमले से बचने के लिए डंडा अपने हाथ से पकड़ने की कोशिश की, इतने में दूसरे व्यक्ति ने गुस्से में आकर चाकू से सीने पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अकलतरा थाने में आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं आरोपियों की तलाश शुरू की गई, जहां से तीनों आरोपी रवि श्रीवास, कन्हैया गोड, सोनू उर्फ राजेश विश्वकर्मा निवासी संजय नगर वार्ड नंबर 3 को पुलिस हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार लिया। घटना से जुड़े हथियार चाकू और डंडे को बरामद कर तीनों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।