{"_id":"6461d99c56aef38754051705","slug":"three-people-died-after-drinking-country-liquor-2023-05-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Janjgir Champa: देशी शराब पीने से तीन लोगों की हुई मौत, शराब में जहर होने की आशंका, मृतकों में एक सेना का जवान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Janjgir Champa: देशी शराब पीने से तीन लोगों की हुई मौत, शराब में जहर होने की आशंका, मृतकों में एक सेना का जवान
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चांपा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Mon, 15 May 2023 12:35 PM IST
विज्ञापन
सार
तीनों सुबह सात बजे गांव से ही देशी शराब लेकर पीने लगे। जिसके बाद तीनों बेहोश होकर गिर गए। तीनों को उपचार के लिए नवागढ़ सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले के रोगदा गांव में देसी शराब पीने से तीन लोगों की मौत हुई है। जिसमें एक सेना का जवान भी है। दूसरा मृतक कोरबा के प्लांट में काम करता है। वहीं, तीसरा मृतक किसान है। तीनो एक ही गांव के रहने वाले हैं। इस मामले में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मामले की जांच कराएंगे, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Trending Videos
तीनों सुबह सात बजे गांव से ही देशी शराब लेकर पीने लगे। जिसके बाद तीनों बेहोश होकर गिर गए। तीनों को उपचार के लिए नवागढ़ सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया है। पुलिस को सूचना दी गई है और मामले की जांच पड़ताल पुलिस कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों से मिली जानकारी अनुसार, आज सोमवार की सुबह शराब पीने के लिए नन्दलाल कश्यप जो कि इंडियन आर्मी में टेक्नीशियन के पद पर काम करता था। परस साहू जोकि किसान है और सतीश कश्यप कोरबा के प्लांट में काम करता है। तीनों गांव के एक व्यक्ति हरप्रसाद से देशी शराब खरीद कर पी रहे थे। जिसके कुछ देर बाद तीनों बेहोश होकर गिर पड़े, उन्हें उपचार के लिए नवागढ़ सीएचसी अस्पताल भेजा गया था। जहां डॉक्टर ने उपचार के दौरान तीनो को मृत घोषित किया है, परिजनों ने शराब में जहर मिले होने की आशंका जाहिर की है।