{"_id":"660e40e9fd0574af2100555f","slug":"youth-dies-after-being-hit-by-unknown-vehicle-in-janjgir-champa-2024-04-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Janjgir Champa: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर ही हुई मौत; जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Janjgir Champa: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर ही हुई मौत; जांच में जुटी पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चांपा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 04 Apr 2024 11:25 AM IST
सार
जांजगीर चांपा जिले के एनएच 49 पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक पर सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
Accident demo
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले के एनएच 49 पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक पर सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सियाराम यादव (58) वर्ष निवासी पीथमपुर के रूप में की गई है। वह अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर लौट रहा था। अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है घटना।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह सियाराम यादव अपने घर से सामाजिक बैठक में जाने की बात कहते हुए घर से निकाला था। वह अपने अन्य साथी के साथ बैठक के बाद अंतिम संस्कार में भी शामिल होने गया हुआ था। जहां से वह अपने घर वापस आ रहा था। वह जैसे ही शाम करीब 7.30 बजे के एनएच 49 पीथमपुर के पास पहुंचा। उसी समय पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी और अपनी चपेट में लेते हुए कुचला दिया। जिससे सिर पर गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। परिजनों को सूचना मिलने पर मौके पर वह पहुंचे और चक्का जाम करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।