{"_id":"6919f6790da930177601eb1b","slug":"deputy-cm-vijay-sharma-performed-ground-breaking-ceremony-for-development-works-in-kabirdham-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"कबीरधाम में विकास कार्यों का आगाज: डिप्टी सीएम ने किया भूमिपूजन, शिक्षा और सिंचाई को मिलेगी नई ताकत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कबीरधाम में विकास कार्यों का आगाज: डिप्टी सीएम ने किया भूमिपूजन, शिक्षा और सिंचाई को मिलेगी नई ताकत
अमर उजाला नेटवर्क, कबीरधाम
Published by: राहुल तिवारी
Updated Sun, 16 Nov 2025 09:36 PM IST
सार
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कबीरधाम में करीब पांच करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि 100 सीटर छात्रावास और रेंगाखार जलाशय परियोजना से शिक्षा और सिंचाई दोनों को मजबूती मिलेगी। यह पहल वनांचल क्षेत्रों के समग्र विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
विज्ञापन
डिप्टी सीएम ने किया भूमिपूजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कबीरधाम में रविवार को स्थानीय कवर्धा विधायक और डिप्टी सीएम विजय शर्मा क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने करीब पांच करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इसमें रेंगाखार कला में दो करोड़ 24 लाख रुपये की लागत से बनने वाले रेंगाखार जलाशय शीर्ष और सीसी नहर लाइनिंग कार्य तथा दो करोड़ 71 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 100 सीटर बालक छात्रावास का निर्माण शामिल है। दोनों कार्यों का विधिवत भूमिपूजन किया गया।
Trending Videos
डिप्टी सीएम ने कहा कि दूरस्थ और जनजातीय क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है। सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि वनांचल और दुर्गम इलाकों के बच्चों तक सभी शैक्षणिक सुविधाएं बिना भेदभाव पहुंचें। 100 सीटर आधुनिक छात्रावास छात्रों को सुरक्षित और अनुशासित वातावरण प्रदान करेगा, जिससे उनकी शिक्षा में निरंतरता और गुणवत्ता बढ़ेगी। उन्होंने निर्माण एजेंसी को तय समय में उच्च गुणवत्ता के साथ काम पूरा करने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
छात्रावास में 20 कमरे, 3 हॉल, डाइनिंग, किचन, स्टोर रूम, मेडिकल रूम और वार्डन रूम जैसी सुविधाएं होंगी। सरकार का उद्देश्य वनांचल क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है। वहीं रेंगाखार जलाशय परियोजना क्षेत्र के किसानों के लिए बड़ा बदलाव लाएगी। इससे सिंचाई सुविधाएं बढ़ेंगी, फसल उत्पादन में वृद्धि होगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
264 हेक्टेयर भूमि को स्थायी सिंचाई उपलब्ध होगी। सरकार का लक्ष्य केवल संरचनाएं बनाना नहीं, बल्कि ऐसे स्थायी कार्य करना है जो किसान, आदिवासी और वनांचल के लोगों के जीवन में सकारात्मक सुधार ला सकें। रेंगाखार जैसे दूरस्थ क्षेत्र में बड़ी परियोजना की शुरुआत यह प्रमाण है कि सरकार वनांचल के विकास को प्राथमिकता दे रही है।