दो पैन कार्ड मामले में मंगलवार को एमपी-एमएलए कोर्ट ने सपा नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को दोषी करार दिया तो वहां का माहौल एकदम बदल गया। फैसला सुनते ही दोनों कुछ क्षणों तक एक-दूसरे को देखते रह गए। चेहरे पर तनाव और भविष्य की चिंता साफ झलक रही थी। जेल जाने से पहले बड़े बेटे अदीब ने आजम खां का गला चूमा और भाई अब्दुल्ला को गले लगाया।
आजम खां और अब्दुल्ला भेजे गए जेल: बड़े बेटे अदीब ने पिता का गाल चूमा, भाई को लगाया गले; भावुक हो गए तीनों
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Published by: विमल शर्मा
Updated Mon, 17 Nov 2025 05:45 PM IST
सार
दो पैन कार्ड केस में रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम और आजम खां को सात-सात साल की सजा सुनाई है। इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। जेल जाने से पहले बडे़ बेटे अदीब ने पिता आजम का गाल चूमा और भाई को गले लगाया। उधर, वादी विधायक आकाश सक्सेना ने इसक न्याय की जीत बताया है।
विज्ञापन