{"_id":"691a1cc80d78ff3ac006fbb4","slug":"30-more-bangladeshis-get-indian-citizenship-rampur-news-c-282-1-smbd1025-158032-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: 30 और बांग्लादेशियों को मिली भारत की नागरिकता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: 30 और बांग्लादेशियों को मिली भारत की नागरिकता
विज्ञापन
विज्ञापन
बिलासपुर। तहसील क्षेत्र में रह रहे करीब ढाई हजार बांग्लादेशी परिवारों में से 42 लोगों को भारत की नागरिकता मिल गई है। 650 लोगों ने नागरिकता का आवेदन किया था, जिसमें 12 लोगों को पहले ही नागरिकता मिल चुकी है। अब 30 और आवेदकों को नागरिकता प्रदान की गई है। अभी 608 आवेदक नागरिकता से वंचित हैं।
ग्राम मानपुर ओझा निवासी निखिल भारत बंगाली समन्वय समिति के विधिक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपांकर बैरागी के अनुसार क्षेत्र के गांव मानपुर ओझा, गोकुल नगरी, कौशलगंज, धनोरा फॉर्म, नगरिया खुर्द, लालपुर, रामनगर, शिवनगर, गदा फॉर्म, गोविंदपुरा, चकफेरी आदि स्थानों पर बिना नागरिकता के करीब ढाई हजार बांग्लादेशी हिंदुओं के परिवार निवास कर रहे हैं, जिनमें 14500 शरणार्थी लोग रह रहे हैं।
इन सभी परिवारों में से 650 लोगों ने भारत नागरिकता का आवेदन किया था, जिसमें 12 लोगों को अक्तूबर में भारत की नागरिकता प्रदान कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि अब 30 और लोगों को भारत की नागरिकता प्रदान करने की सूची जारी हुई है, जिसमें अब तक कुल 42 आवेदकों में से 38 आवेदक मानपुर ओझा और चार आवेदक गोकुल नगरी के हैं। इन सभी को भारत की नागरिकता प्रदान कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि 608 आवेदक अभी भी भारत की नागरिकता का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें भी उम्मीद है कि शीघ्र ही उन्हें भी भारत की नागरिकता हासिल हो जाएगी। भारत की नागरिकता मिलने पर आज सभी 30 परिवारों में खुशी का माहौल था। सभी ने सरकार का धन्यवाद दिया है।
Trending Videos
ग्राम मानपुर ओझा निवासी निखिल भारत बंगाली समन्वय समिति के विधिक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपांकर बैरागी के अनुसार क्षेत्र के गांव मानपुर ओझा, गोकुल नगरी, कौशलगंज, धनोरा फॉर्म, नगरिया खुर्द, लालपुर, रामनगर, शिवनगर, गदा फॉर्म, गोविंदपुरा, चकफेरी आदि स्थानों पर बिना नागरिकता के करीब ढाई हजार बांग्लादेशी हिंदुओं के परिवार निवास कर रहे हैं, जिनमें 14500 शरणार्थी लोग रह रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन सभी परिवारों में से 650 लोगों ने भारत नागरिकता का आवेदन किया था, जिसमें 12 लोगों को अक्तूबर में भारत की नागरिकता प्रदान कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि अब 30 और लोगों को भारत की नागरिकता प्रदान करने की सूची जारी हुई है, जिसमें अब तक कुल 42 आवेदकों में से 38 आवेदक मानपुर ओझा और चार आवेदक गोकुल नगरी के हैं। इन सभी को भारत की नागरिकता प्रदान कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि 608 आवेदक अभी भी भारत की नागरिकता का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें भी उम्मीद है कि शीघ्र ही उन्हें भी भारत की नागरिकता हासिल हो जाएगी। भारत की नागरिकता मिलने पर आज सभी 30 परिवारों में खुशी का माहौल था। सभी ने सरकार का धन्यवाद दिया है।