{"_id":"69296551a03743087302c1b0","slug":"district-patwaris-strike-ends-collector-assures-reinstatement-of-suspended-patwari-in-kabirdham-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"कबीरधाम : जिले के पटवारियों की हड़ताल खत्म, सस्पेंड पटवारी को बहाल करने का कलेक्टर ने दिया आश्वासन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कबीरधाम : जिले के पटवारियों की हड़ताल खत्म, सस्पेंड पटवारी को बहाल करने का कलेक्टर ने दिया आश्वासन
अमर उजाला नेटवर्क कबीरधाम
Published by: Digvijay Singh
Updated Fri, 28 Nov 2025 04:45 PM IST
सार
आज शुक्रवार को कबीरधाम जिले के पटवारियों का हड़ताल खत्म हो गया है। आज जिला राजस्व पटवारी संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्टर से मिले व आश्वासन बाद हड़ताल खत्म किया। सस्पेंड पटवारी को बहाल करने का कलेक्टर ने आश्वासन दिया है।
विज्ञापन
हड़तल खत्म
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आज शुक्रवार को कबीरधाम जिले के पटवारियों का हड़ताल खत्म हो गया है। आज जिला राजस्व पटवारी संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्टर से मिले व आश्वासन बाद हड़ताल खत्म किया। सस्पेंड पटवारी को बहाल करने का कलेक्टर ने आश्वासन दिया है। दरअसल, ये हड़ताल बीते 25 नवंबर से चल रहा था। बीते रविवार को डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किसानों की शिकायत बाद एक पटवारी को सस्पेंड किया था। इस कार्रवाई से नाराज पटवारी संघ 25 तारीख से हड़ताल पर थे। ये कवर्धा के धरना स्थल राजीव पार्क में बैठे हुए थे।
Trending Videos
आज इन लोगों को कलेक्टर ने अपने कार्यालय में बुलाया व सस्पेंड पटवारी को बहाल किए जाने के आश्वासन दिया है। जिला अध्यक्ष गेंदु राम मरावी ने बताया कि आज से हड़ताल खत्म हो गया है। उम्मीद है कि उनके एक पटवारी साथी की जल्द बहाली आदेश जारी होगा। उन्होंने बताया कि सिर्फ कुछ किसानों के फर्जी शिकायत के आधार पक्ष जाने बिना ही निलबंन की कार्रवाई से जिले के समस्त पटवारी साथी नाराज थे। कुछ किसानों द्वारा धान फसल नही बोने के बाद भी धान फसल गिरदावरी में डालने के लिए दबाव बनाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस प्रकार के गलत कार्य का विरोध करने पर फर्जी शिकायत कर हटाने का धमकी भी दिया गया है। कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा भी ऐसे कार्य करने के लिए दबाव बनाने की कोशिश किया गया। पटवारियों के पास किसी भी प्रकार का त्रुटि सुधार का ऑप्शन नही होने के बाद भी पटवारियों पर ही दोषारोपण किया जाता है, जो की अनुचित है।वहीं,पटवारी के हड़ताल के कारण बीते 25 से लेकर आज 28 नवंबर तक राजस्व काम प्रभावित थे।