{"_id":"697dcdbf69985024800e1c73","slug":"kabirdham-kabirdham-news-c-1-1-noi1482-3898597-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"कबीरधाम: कवर्धा में देह व्यापार का खुलासा, दलाल सहित तीन युवतियां गिरफ्तार, कार्रवाई में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कबीरधाम: कवर्धा में देह व्यापार का खुलासा, दलाल सहित तीन युवतियां गिरफ्तार, कार्रवाई में जुटी पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, कबीरधाम
Published by: कबीरधाम ब्यूरो
Updated Sat, 31 Jan 2026 04:03 PM IST
विज्ञापन
सार
कबीरधाम में शनिवार को कवर्धा शहर के घुघरी रोड स्थित अटल आवास क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़े देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में एक दलाल और तीन युवतियों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
विज्ञापन
विस्तार
कबीरधाम में शनिवार को कवर्धा शहर के घुघरी रोड स्थित अटल आवास क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़े देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में एक दलाल और तीन युवतियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त क्षेत्र में अनैतिक गतिविधियों का संचालन हो रहा है, जिससे स्थानीय सामाजिक शांति और सार्वजनिक व्यवस्था प्रभावित हो रही थी।
Trending Videos
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से रैकेट का भंडाफोड़
सूचना के आधार पर, साइबर थाना और थाना कवर्धा (कोतवाली) की संयुक्त टीम ने रात्रिकालीन कॉम्बिंग गश्त के दौरान एक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान महिला अधिकारियों और महिला आरक्षकों की टीम को भी शामिल किया गया ताकि किसी भी प्रकार की संवेदनशीलता का ध्यान रखा जा सके। कॉम्बिंग गश्त और तत्काल दबिश के दौरान, पुलिस ने मौके से एक दलाल और तीन युवतियों को संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ा। प्रारंभिक जांच में पता चला कि ये सभी देह व्यापार की गतिविधियों में संलिप्त थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
दलाल और युवतियों पर वैधानिक कार्रवाई
पुलिस ने हिरासत में लिए गए दलाल की पहचान गोलू लहरे, पुत्र कलम लहरे, उम्र 35 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 17 मिनीमाता चौक कवर्धा के रूप में की है। उसके साथ तीन युवतियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 170 बीएनएसएस के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि जिले में इस प्रकार की अनैतिक गतिविधियों और सार्वजनिक शांति भंग करने वाले किसी भी कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
भयमुक्त वातावरण बनाए रखने का संकल्प
पुलिस अधीक्षक ने जोर देकर कहा कि समाज में भयमुक्त वातावरण और कानून का सम्मान बनाए रखने के लिए ऐसी सख्त कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेंगी। यह कार्रवाई उन लोगों के लिए एक चेतावनी है जो जिले की सामाजिक व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करते हैं। पुलिस का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी नागरिक सुरक्षित रहें और कानून का राज सर्वोपरि रहे। इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस निरंतर प्रयासरत रहेगी।
