{"_id":"68b3fec06603c9cbdf0cfd69","slug":"kabirdham-police-arrested-two-ganja-smugglers-2025-08-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"कबीरधाम: नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, दो को पकड़ा; ट्रक से ले जा रहे थे 50 लाख रुपये का गांजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कबीरधाम: नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, दो को पकड़ा; ट्रक से ले जा रहे थे 50 लाख रुपये का गांजा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कबीरधाम
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sun, 31 Aug 2025 01:20 PM IST
विज्ञापन

50 लाख का गांजा बरामद
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
रविवार को कबीरधाम जिले के एमपी-सीजी बॉर्डर स्थित चिल्फी थाना पुलिस ने अवैध रूप से गांजा का परिवहन करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी इतने शातिर है कि ट्रक के हाइड्रोलिक डाला के नीचे गांजा को रखे थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तस्करों को गिरफ्तार किया है।

Trending Videos
थाना प्रभारी टीआई उमाशंकर राठौर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ट्रक से लगभग 2 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद किया। ट्रक में सवार दो व्यक्ति ईश्वर सिंह पिता हजारीलाल सिंह, उम्र 48, निवासी ग्राम जाखोदा, तहसील बहादुरगढ़, जिला झज्जर (हरियाणा) व रामु सिंह परमार पिता रामकुमार परमार, उम्र 32, निवासी ग्राम दौपुरा, तहसील बसेरी, जिला धौलपुर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजा की कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रहा है। ट्रक को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इस मामले में पुलिस की जांच शुरू हो गई है। दोनों आरोपी से पूछताछ जारी है। जांच में सामने आया है कि इस गांजा को उड़ीसा से दिल्ली ले जाया जा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन