{"_id":"66c08f27a57be1207a04f0dd","slug":"kolkata-case-junior-doctors-protest-in-raipur-against-kolkata-junior-doctor-death-case-2024-08-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kolkata Case: रायपुर के जूनियर डॉक्टर्स में भारी आक्रोश, इंसाफ के लिए हड़ताल जारी,काली पट्टी लगाकर जताया विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kolkata Case: रायपुर के जूनियर डॉक्टर्स में भारी आक्रोश, इंसाफ के लिए हड़ताल जारी,काली पट्टी लगाकर जताया विरोध
अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर
Published by: ललित कुमार सिंह
Updated Sat, 17 Aug 2024 05:23 PM IST
सार
Kolkata Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के जूनियर डॉक्टर्स में काफी आक्रोश है।
विज्ञापन
पोस्टर और हाथ में काली पट्टी बांधकर जूडा ने जताया विरोध
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
Kolkata Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के जूनियर डॉक्टर्स में काफी आक्रोश है। आज शनिवार को इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी सेवाएं ठप रही। इलाज के अभाव में मरीज इधर-उधर भटकते दिखे। डॉक्टर भीमराव आंबेडकर स्मृति अस्पताल रायपुर में ओपीडी खिड़की बंद नजर आई।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए), रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) समेत डॉक्टरों के कई संगठनों की तरफ से जारी देशव्यापी हड़ताल का रायपुर समेत छत्तीसगढ़ में असर देखने को मिल रहा है। रायपुर में जूनियर डॉक्टर्स ने महिला डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर केंद्र और राज्य सरकार से कठोर से कठोर कदम उडाने की बात कही है।
महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के डॉक्टर्स में उबाल है। डॉक्टर सुरक्षा को लेकर काम बंद कर हड़तााल पर चले गए हैं। कुल 24 घंटे की हड़ताल जारी है। शनिवार सुबह 8 बजे से रविवार सुबह 8 बजे तक जनियार डॉक्टर्स की हड़ताल जारी रहेगी। जूनियर डॉक्टर अनामिका तिवारी ने कहा कि इस घटना से हम बेहद दुखी हैं। इस घटना में सच्चाई छुपाने की कोशिश की जा रही है। जांच की रफ्तार काफी धीमी है।