सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Korba News ›   200 sacks of paddy illegally stored in Hardi Bazaar seized in Korba

Korba: अवैध धान भंडारण पर प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई, हरदी बाजार से 200 बोरी जब्त

अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा Published by: आकाश दुबे Updated Sun, 28 Dec 2025 06:23 PM IST
सार

प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में धान का अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी सीजन के दौरान इस तरह की सघन निगरानी और कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

विज्ञापन
200 sacks of paddy illegally stored in Hardi Bazaar seized in Korba
पकड़ा गया धान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रविवार को कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशों के बाद जिले में अवैध धान भंडारण और परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पाली रोहित कुमार सिंह के मार्गदर्शन में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम हरदी बाजार में छापेमारी कर अवैध रूप से भंडारित 200 बोरी धान जब्त किया।

Trending Videos


प्रशासन को सूचना मिली थी कि हरदी बाजार निवासी सनत कुमार राठौर द्वारा अपने गोदाम में बड़ी मात्रा में धान का अवैध भंडारण किया गया है। सूचना की पुष्टि के लिए तहसीलदार हरदी बाजार अभिजीत राजभानु एवं थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडे के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई। जांच के दौरान गोदाम के भीतर 200 नग कट्टी (बोरी) पुराना डलवा धान पाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


छापेमारी के दौरान जब गोदाम संचालक से धान की खरीदी-बिक्री एवं भंडारण से संबंधित वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया, तो वह किसी भी प्रकार का लाइसेंस, मंडी पर्ची या अन्य वैध कागजात पेश नहीं कर सका। बिना दस्तावेज के इतनी बड़ी मात्रा में धान का भंडारण नियम विरुद्ध पाए जाने पर मौके पर ही संपूर्ण 200 बोरी धान जब्त कर लिया गया।

प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में धान का अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी सीजन के दौरान इस तरह की सघन निगरानी और कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी, ताकि बिचौलियों और अवैध कारोबारियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

इस कार्रवाई में तहसीलदार अभिजीत राजभानु, थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडे सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग का अन्य स्टाफ प्रमुख रूप से शामिल रहा। पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत धान उपार्जन केंद्र कुल्हरिया का तहसीलदार पसान वीरेंद्र श्याम द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम जजगी निवासी राजकुमार, पिता जयराम सिंह द्वारा विक्रय हेतु लाई गई 85 बोरी (लगभग 32 क्विंटल) धान की जांच की गई। जांच परीक्षण में उक्त धान पुराना व गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए किसान का 85 बोरी धान जब्त कर सहकारी समिति के सुपुर्द किया गया।

इससे पहले भी जिला प्रशासन रामपुर, करतला, और पाली क्षेत्र में अवैध धान भंडारण पर कार्रवाई कर चुका है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में कई ऐसे दुकानदार हैं जो ग्रामीणों से कम दर पर धान की खरीदी कर रहे हैं उसके बाद उसे खपाने में लगे हुए हैं। जिस पर जिला प्रशासन की टीम लगातार निगरानी कर रही हैं जहां सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच रही हैं जिले में अलग-अलग जिला प्रशासन की टीम काम कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed