सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Korba News ›   Another farmer attempted suicide in Korba

एक और किसान ने खाया जहर: स्वास्थ्य केंद्र से बिलासपुर सिम्स रेफर, धान खरीदी में अनियमितता का आरोप

अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा Published by: अनुज कुमार Updated Tue, 13 Jan 2026 02:58 PM IST
विज्ञापन
सार

कोरबा में फिर एक और किसान ने आत्महत्या का प्रयास किया है। धान खरीदी में बढ़ती अनियमितता के कारण एक और किसान ने जहर सेवन कर खुदकुशी का प्रयास किया। हरदी बाजार झांझ निवासी 60 वर्षीय बैसाखू मरकाम नाम बताया जा रहा है। बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया।

Another farmer attempted suicide in Korba
अस्पताल में किसान का इलाज - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तहसील परिसर में दोपहर के समय उस वक्त अफरातफरी मच गई जब कसियाडीह झांझ गांव के 55 वर्षीय किसान बैसाखु राम मरकाम ने तहसील के भीतर ही जहर पी लिया। किसान अचेत अवस्था में कुर्सी पर पड़ा रहा। घटना की सूचना मिलते ही जिला पंचायत उपाध्यक्ष निकिता मुकेश जायसवाल तुरंत हरकत में आईं। उन्होंने अपने निजी वाहन से किसान को तत्काल हरदीबाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

Trending Videos


प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ सहायक चिकित्सक डॉ. युधेश सांडे ने तुरंत किसान का इलाज शुरू किया और बड़ी मात्रा में जहर को बाहर निकालने में सफलता पाई। हालांकि, जहर का असर अधिक होने के कारण किसान की हालत गंभीर बनी हुई थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे एंबुलेंस द्वारा बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस घटना की खबर फैलते ही कांग्रेस के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी तेजी से हरदीबाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मदन लाल राठौर, चंद्रहास राठौर, कन्हैया राठौर, कदम यादव और गुलशन जायसवाल ने पीड़ित किसान के स्वास्थ्य की जानकारी ली और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

वहीं, प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा। अपर कलेक्टर ओंकार सिंह यदु, पाली एसडीएम रोहित सिंह, तहसीलदार हरदीबाजार अभिजीत राजभानू, दीपका तहसीलदार अमित केरकेट्टा और हरदीबाजार थाना प्रभारी प्रमोद डड़सेना ने घटना की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। 

इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद रहे और घटना पर चिंता व्यक्त की। किसान द्वारा तहसील में जहर पीने की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। प्रारंभिक तौर पर किसान की जहर पीने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन इस घटना ने प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में चिंता बढ़ा दी है। मामले की जांच की जा रही है।

युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी
युवा कांग्रेस के नेताओं ने किसान जहर सेवन कर आत्महत्या के प्रयास के मामले कलेक्ट्रेट के बाहर सड़क पर कफन ओढ़ कर प्रदर्शन किया। कटघोरा भाजपा विधायक प्रेमचंद पटेल के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। मौके पर सिविल लाइन थाना पुलिस पहुंची। किसान के जहर सेवन के प्रयास के मामले में जिला प्रशासन से जांच की मांग की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed