{"_id":"6965f56177b57936ff09a388","slug":"timber-worth-rs-2-21-lakh-seized-from-kudmura-2026-01-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"दो अफसर बने हुए थे 'पुष्पाराज': कुदमुरा में अवैध लकड़ी पर बड़ा एक्शन, 40 अधिकारी और आठ जगहों पर छापा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दो अफसर बने हुए थे 'पुष्पाराज': कुदमुरा में अवैध लकड़ी पर बड़ा एक्शन, 40 अधिकारी और आठ जगहों पर छापा
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 13 Jan 2026 01:04 PM IST
विज्ञापन
सार
कोरबा में सोमवार को ग्राम कुदमुरा में वन विभाग की टीम ने छापा मारा। जहां अवैध लकड़ी के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। मुखबिर की सूचना पर वन विभाग ने तीन घरों में छापा मारा था।
अवैध लकड़ी जब्त
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वन मंडल कोरबा टीम ने सोमवार को ग्राम कुदमुरा में अवैध लकड़ी की जांच के दौरान तीन घरों में छापा मारा। यहां से 2 लाख 21 हजार रुपए की कीमती लकड़ियां जब्त की गई हैं। मामले में वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
Trending Videos
कुदमुरा रेंज मुख्यालय गांव में अवैध लकड़ी की शिकायत पर डीएफओ प्रेमलता यादव ने कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीओ एसके सोनी के साथ 40 वन अधिकारियों की तीन टीम बनाई गई। दोपहर में पुलिस बल के साथ वन विभाग की टीम ने आठ जगहों पर जांच साल और सागौन प्रजाति की जब्त लकड़ियां।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें रेशम विभाग कुदमुरा के परिसर भी शामिल था। यहां से सागौन और साल इमरती लकड़ी जब्त हुई। वन विभाग की टीम ने लछन सिंह राठिया के साथ दो और घर-बाड़ी बाड़ी से लकड़ी बरामद किया।
बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी कुदमुरा निवासी श्याम दास, राम दास व लछन सिंह राठिया है और इनके पास से जो लकड़ियां जब्त की गई है वो सागौन प्रजाति के अधिक लकड़ी है। बताया रहा है कि पकड़ा गया रामदास गांव का कोटवार है।
यहां लोग मकान बनाने के लिए जंगल से लकड़ी काटकर लाए थे। इससे पहले बालको रेंज के गढ़कटरा में भी बड़ी मात्रा में लकड़ी बरामद की गई थी। टीम में कुमुरा, करतला, पसरखेत और बालको रेंज के अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।
मामले में रेशम विभाग के दो कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। पांच लोगों के खिलाफ वन अधिनियम का मामला दर्ज किया गया है।
जंगलों में अवैध रूप से लकड़ी तस्कर तस्करों को रोकने वन विभाग लगातार प्रयास कर रही है और उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कर्मचारी संबंधित क्षेत्र में नजर रखे हुए हैं। वह इसके लिए एक अलग से टीम भी तैयार की है, जो लगातार जंगली क्षेत्र में सर्च कर रही है।