{"_id":"691ee009398d27b31007278a","slug":"korba-a-group-of-elephants-reached-dondro-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Korba: दोंदरो पहुंचा हाथियों का दल, 17 किसानों की रौंदी फसल, डर के साये में रात गुजारने को मजबूर हैं ग्रामीण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Korba: दोंदरो पहुंचा हाथियों का दल, 17 किसानों की रौंदी फसल, डर के साये में रात गुजारने को मजबूर हैं ग्रामीण
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: आकाश दुबे
Updated Thu, 20 Nov 2025 03:21 PM IST
सार
वन विभाग की टीम हाथी के आने की सूचना मिलते ही गांव के आसपास मुनादी कराकर ग्रामीणों को हाथी के पास जाने से मना कर रही है। लगातार हाथियों के झुंड पर वन विभाग की टीम नजर रखे हुई है और रेस्क्यू कर जंगल की ओर खदेड़ा जा रहा है।
विज्ञापन
दोंदरो गांव पहुंचा हाथियों का दल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा वन मंडल में 52 हाथी घूम रहे हैं। हाथियों ने 26 किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया है। बालको के नजदीक पहुंचा हाथियों का दल बुधवार की देर शाम ग्राम दोंदरो पहुंच गया। इसकी वजह से कॉलोनी के लोग भी डरे हुए हैं। हाथियों के अजगरबहार की ओर से होकर कटघोरा जाने की संभावना है। हाथी अभी एक जगह नहीं रुक रहे हैं।
Trending Videos
स्थानीय लोगों की माने तो हाथियों का झुंड बस्ती के पास लगातार किसानों के फसलों को बर्बाद कर रहा है। अभी धान कटाई का समय है और लोग खेत धान काटने के लिए जा रहे हैं, लेकिन हाथी के आने की सूचना पर ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं और जाने की हिम्मत नहीं कर रहे हैं अगर धान काटने जाते हैं तो उनकी जान भी जा सकती है और नहीं जाते हैं तो हाथी फसल बर्बाद कर रहे हैं, ऐसे में वह करें तो करें? इन सब बातों को लेकर किसान चिंतित हैं और रतजगा करने को भी मजबूर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं वन विभाग की टीम हाथी के आने की सूचना मिलते ही गांव के आसपास मुनादी कराकर ग्रामीणों को हाथी के पास जाने से मना कर रही है। लगातार हाथियों के झुंड पर वन विभाग की टीम नजर रखे हुई है और रेस्क्यू कर जंगल की ओर खदेड़ा जा रहा है।
वहीं करतला रेंज में ही छह झुंड में हाथी घूम रहे हैं। ग्राम बेहरचुंआ में 11 हाथी सक्ती रेंज से पहुंचे हैं। ग्राम केराकछार में तीन हाथी हैं। दूसरे झुंड में छह हाथी घूम रहे हैं। नोनबिर्रा में 17 हाथी अभी भी आसपास फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्राम नवापारा और कोटमेर में एक-एक दंतैल हाथी झुंड से अलग होकर घूम रहे हैं। कोरबा रेंज के ग्राम गेंराव में भी एक दंतैल हाथी घूम रहा है।