{"_id":"691c58c06a35e673dd0fa6f0","slug":"several-accused-arrested-in-the-robbery-case-that-took-place-on-november-6-family-members-created-ruckus-in-ko-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा: छह नवंबर को हुई डकैती मामले में 19 आरोपी गिरफ्तार, परिजनों ने किया हंगामा, फंसाने का लगाया आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा: छह नवंबर को हुई डकैती मामले में 19 आरोपी गिरफ्तार, परिजनों ने किया हंगामा, फंसाने का लगाया आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: Digvijay Singh
Updated Tue, 18 Nov 2025 06:59 PM IST
सार
कोरबा के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत तराईदांड डकैती के मामले में पुलिस ने 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बालको क्षेत्र में हुई संदिग्ध घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की पांच अलग-अलग टीमें बनाई गई जिसमें विभिन्न थाना के अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ साइबर सेल कोरबा की टीम मिलकर काम कर रही थी। इस टीम 05 टीमों में कल 50 अधिकारी एवं कर्मचारी थे एक टीम घटना स्थल पर केम्प किया व अन्य टीम cctv चेक, सूचना संकालन, विवेचना कार्य आदि बनाकर घटना के विभिन्न पहलुओं पर जांच किया जा रहा था जिसमें सभी पहलुओं की बारीकी से तकनीकी विश्लेषण, मैदानी जांच एवं सूचना तंत्र के आधार पर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की गई।
Trending Videos
बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत तराईदांड डकैती के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जहां इस मामले के बाद आरोपियों को पकड़ कर जब जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल मुलाइजा कराने के लिए गई तब अस्पताल में काफी संख्या में आरोपियों के परिजन और ग्रामीण काफी संख्या में पहुंच गए और कार्यवाही और गिरफ्तारी को लेकर विरोध करने लगे उनका कहना है कि जिन्हें पड़ा है वह इस मामले में संलिप्त है ही नहीं उन्हें पड़कर जबरदस्ती फसाया जा रहा है और उनके साथ मारपीट की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ दिनों पहले 6 तारीख को मकान मालिक शत्रुघ्न दास के घर पर देर रात 1:00 लगभग एक दर्जन से अधिक नकाबपोश लोग पीछे दरवाजा से पहुंचे जहां शत्रु खान दास के लगभग 11 सदस्यों को रस्सी और मुंह को बांधकर बंधक बनाया गया था और हथियार की नोक पर डेढ़ लाख रुपये नगदी और सोने चांदी की जेवरात ले जाने की बात सामने आई थी इसकी शिकायत बालको थाना पुलिस से की गई थी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कार्यवाही में जुटी हुई थी। इस मामले में रोचक तथ्य यह रहा की डकैतों ने जब डकैती की इस दौरान शत्रुघ्न दास के घर पर उन्होंने उनसे कहा कि सौम्या चौरसिया का पैसा कहां रखा है बता दो नहीं तो मारे जाओगे। शत्रुघ्न दास की बेटी सौम्या चौरसिया के साथ रायपुर में रहकर पढ़ाई कर रही थी और उनके घर इनका आना जाना था इसे लेकर कई बातें सामने आई।
इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 50 लोगों की लगभग 5 टीम में बनाई गई थी जो अलग-अलग स्तर पर जांच कर रही थी इसके अलावा लगभग 100 सीसीटीवी कैमरे खाना खा ले गए यही नहीं ढाई सौ से अधिक लोगों से पूछताछ की गई तब जाकर इस मामले में 19 आरोपी पकड़े गए पकड़े गए आरोपी कोरबा के अलावा जांजगीर चंपा शक्ति के भी होने बताई जा रहे हैं।
जिला मेडिकल कॉलेज में हंगामा के दौरान आरोप लगाया गया कि शत्रुघ्न दास मकान मालिक कमाई को लेकर भी सवाल उठाए गए।महिला सुरक्षा कर्मियों के भरोसे परिजनों को काबू करने का प्रयास किया गया विरोध के बीच आरोपियों को जिला मेडिकल कॉलेज से बाहर निकाला गया।इस मामले में अब तक स्पष्ट बातें सामने नहीं आई है पुलिस जल्द खुलासा करने की बात कह रही है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों का विवरण—
01. साहिब दास लक्ष्मण दास महत लक्ष्मण दास महत 44 वर्ष तरईडाँड़, थाना बालको नगर, जिला कोरबा
02. विदेशी दास मुकुलादास 36 वर्ष तरईडाँड़, थाना बालको नगर, जिला कोरबा
03. सुनील दास महत साहेबदास महत साहेबदास महत 25 वर्ष तरईडाँड़, थाना बालको नगर, जिला कोरबा
04. नंदकिशोर राठौर धनीराम राठौर 34 वर्ष खाम्हिया, थाना नगरदा, हाल – लायंस स्वीट के पास BDM हॉस्पिटल रोड, चांपा
05. पवनपूजन सिंह उदियार सिंह गोड़ 45 वर्ष वार्ड नं. 03, थाना पाली, जिला कोरबा
06. संतोष कुमार श्रीवास नोमन श्रीवास 48 वर्ष बिर्रा, हाल – तालदेवी, थाना बिर्रा, जिला जांजगीर-चांपा
07. उमेश सिंह ठाकुर नरेन्द्र सिंह ठाकुर 31 वर्ष तालदेवी, थाना बिर्रा, जिला जांजगीर-चांपा
08. समार सिंह बीरबल गोड़ 60 वर्ष भीजनारा, थाना बाकीमोंगरा, जिला कोरबा
09. कलेश्वर सिंह अतिंक सिंह 27 वर्ष कमरीद, थाना सारंगगांव, जिला जांजगीर-चांपा
10. रतिराम सिंह (रतिराम यादव) भोंदूराम 54 वर्ष हर्रभोंठा, थाना बाकीमोंगरा, जिला कोरबा
11. चन्दकांत डिसेना भूषण लाल डिसेना 39 वर्ष बाँकीमोंगरा बस स्टैण्ड कटघोरा, थाना कटघोरा
12. नरसिंह दास कंवेल दास 40 वर्ष बरेडीगुड़ा, थाना दर्री, जिला कोरबा
13. श्याम जायसवाल मिठाई लाल जायसवाल 28 वर्ष चिर्रा, थाना कटघोरा
14. गोरेलाल पटेल अनुजराम पटेल 36 वर्ष बोईदा, थाना हरदीबाजार
15. रितेश श्याम संतराम श्याम 46 वर्ष बोईदा, ओढ़ालीडीह, थाना हरदीबाजार
16. गुनितराम पटेल रामादीन पटेल 60 वर्ष रेँगी बाजारपारा, थाना हरदीबाजार
17. शंकर पटेल उर्फ छोंदू जोधराम पटेल 28 वर्ष कुम्हारपारा हरदीबाजार
18. प्रदीप यादव उर्फ लल्लू समारू यादव 23 वर्ष दरभाभा, थाना कटघोरा
19. अर्जुन विश्वकर्मा अजय विश्वकर्मा 19 वर्ष सुतर्रा, थाना कटघोरा