{"_id":"69396996216748ef580a7d40","slug":"six-young-men-and-five-minors-were-arrested-in-connection-with-an-assault-case-stemming-from-an-old-rivalry-cc-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा: पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट के मामले के 6 युवक समेत 5 नाबालिग पकड़े, सीसीटीवी फुटेज आया था सामने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा: पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट के मामले के 6 युवक समेत 5 नाबालिग पकड़े, सीसीटीवी फुटेज आया था सामने
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: Digvijay Singh
Updated Wed, 10 Dec 2025 06:42 PM IST
सार
कोरबा में कोतवाली इलाके के सीतामढ़ी इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद के बाद करीब एक दर्जन युवक मिलकर एक युवक की लाठी डंडा चेन हॉकी स्टिक रॉड से जमकर मारपीट की थी।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा में कोतवाली इलाके के सीतामढ़ी इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद के बाद करीब एक दर्जन युवक मिलकर एक युवक की लाठी डंडा चेन हॉकी स्टिक रॉड से जमकर मारपीट की घटना दो दिन पहले सामने आया था जहा बचाव में आया एक और अन्य युवक के साथ अभद्रता व मारपीट की गई थी हमले में एक युवक गंभीर रूप से चोटिल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Trending Videos
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी स्टेशन रोड शनी मंदिर पास घटी थी जहां राशन सामान लेने पहुंचे प्रकाश दास पर नशे में धुत्त करीब डेढ दर्जन युवको ने लाठी डंडा चेन हॉकी स्टिक रॉड से पिटाई कर दिया था। जानकारी अनुसार सीतामढ़ी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था इसके बाद मोती सागर पारा निवासी युवक नशे में धुत्त करीब डेढ दर्जन युवकों लेकर शनि मंदिर के पास पहुचे और बिना पहचाने प्रकाश दास के साथ जमकर मारपीट करते हुए जानलेवा हमला कर दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रकाश दास की माने तो मारपीट करने वाले युवक का कहना है कि पुरानी रंजिश में वह भी शामिल था इसलिए उसकी पिटाई की थी जबकि वो किसी की लड़ाई झगड़े में शामिल नहीं था।मारपीट करने वाले युवक हाथ में चूड़ा,राड और लात मुक्के से मारपीट कर रहे थे किसी तरह जान बचाकर दुकान के अंदर गया जहां युवक वहां भी अंदर घुस गए और मारपीट करने लगे उसे गंभीर चोंट आया था।
इस मामले में को वाले पुलिस ने मामला दर्ज मारपीट करने वाली लोगों की तलाश में जुटी हुई थी जहां इस मामले में 6 युवक समेत पांच नाबालिग को सामने आए है जिनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि पकड़े गए युवक गोविंदा सागर,अविनाश सागर शंभू,रमेश, सरवनसागर ,आकाश सागर मोतीसागरपारा निवासी है।