आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियां अपने-अपने स्क्वॉड की कमियों को भरने की रणनीति में जुट गई हैं। 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले इस ऑक्शन में कुछ ऐसे नाम सामने हैं, जिन पर करोड़ों की बोली लगना तय माना जा रहा है। विस्फोटक बल्लेबाज, मैच जिताने वाले ऑलराउंडर, डेथ ओवर स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज और भरोसेमंद स्पिनर, हर कैटेगरी में कुछ खिलाड़ी ऑक्शन की धुरी बनने वाले हैं।
{"_id":"6940ec63c02b9a066f03af8d","slug":"ipl-2026-auction-cameron-green-livingstone-pathirana-and-others-set-to-spark-big-bidding-wars-2025-12-16","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"IPL 2026 Auction: इन छह में से किस खिलाड़ी पर लगेगी सबसे बड़ी बोली, कौन बनेगा फ्रेंचाइजियों की पहली पसंद?","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL 2026 Auction: इन छह में से किस खिलाड़ी पर लगेगी सबसे बड़ी बोली, कौन बनेगा फ्रेंचाइजियों की पहली पसंद?
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अबू धाबी
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 16 Dec 2025 10:51 AM IST
सार
IPL 2026 Auction Most Expensive Player : आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन रणनीति, जरूरत और मौके का खेल होगा। कैमरन ग्रीन जैसे ऑलराउंडर से लेकर पथिराना जैसे डेथ ओवर स्पेशलिस्ट तक, हर खिलाड़ी किसी न किसी टीम की पहेली का अहम टुकड़ा बन सकता है।
विज्ञापन
ग्रीन, वेंकटेश, पथिराना, बिश्नोई और लिविंगस्टोन
- फोटो : ANI
Trending Videos
कैमरन ग्रीन
- फोटो : ANI
सेट 1, बल्लेबाज, बेस प्राइस: 2 करोड़
ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन आईपीएल 2026 ऑक्शन के सबसे बड़े आकर्षण हो सकते हैं। मुंबई इंडियंस ने 2023 में उन्हें 17.5 करोड़ में खरीदा था। अपने पहले सीजन में ग्रीन ने अलग-अलग पोजिशन पर बल्लेबाजी करते हुए 452 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे। स्ट्राइक रेट 160 से ऊपर और औसत 50 का रहा। आरसीबी के लिए 13 मैचों में उन्होंने 255 रन और 10 विकेट लिए। चोट के कारण 2025 मेगा ऑक्शन से बाहर रहने के बाद अब ग्रीन पूरी तरह फिट हैं। केकेआर और सीएसके जैसी टीमें, जिन्हें विदेशी ऑलराउंडर की सख्त जरूरत है, ग्रीन पर बड़ी बोली लगा सकती हैं।
लियम लिविंगस्टोन: छक्कों की गूंज वाला नाम
ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन आईपीएल 2026 ऑक्शन के सबसे बड़े आकर्षण हो सकते हैं। मुंबई इंडियंस ने 2023 में उन्हें 17.5 करोड़ में खरीदा था। अपने पहले सीजन में ग्रीन ने अलग-अलग पोजिशन पर बल्लेबाजी करते हुए 452 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे। स्ट्राइक रेट 160 से ऊपर और औसत 50 का रहा। आरसीबी के लिए 13 मैचों में उन्होंने 255 रन और 10 विकेट लिए। चोट के कारण 2025 मेगा ऑक्शन से बाहर रहने के बाद अब ग्रीन पूरी तरह फिट हैं। केकेआर और सीएसके जैसी टीमें, जिन्हें विदेशी ऑलराउंडर की सख्त जरूरत है, ग्रीन पर बड़ी बोली लगा सकती हैं।
लियम लिविंगस्टोन: छक्कों की गूंज वाला नाम
विज्ञापन
विज्ञापन
लियम लिविंगस्टोन
- फोटो : IPL
सेट 2, ऑलराउंडर, बेस प्राइस: 2 करोड़
इंग्लैंड के लियम लिविंगस्टोन टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक हिटर माने जाते हैं। गेंद को स्टैंड्स तक पहुंचाने की उनकी क्षमता उन्हें खास बनाती है। 2025 के द हंड्रेड में उन्होंने राशिद खान के खिलाफ एक ओवर में 4,6,6,6,4 जड़कर सुर्खियां बटोरीं। 2025 में टी20 क्रिकेट में 35 पारियों में 840 रन, लगभग 149 के स्ट्राइक रेट से बनाना उनकी निरंतरता को दर्शाता है। आरसीबी द्वारा रिलीज किए जाने के बाद केकेआर, सीएसके और लखनऊ सुपर जाएंट्स उन्हें फिनिशर के रूप में देख सकती हैं।
मथीशा पथिराना: डेथ ओवर्स का खतरनाक हथियार
इंग्लैंड के लियम लिविंगस्टोन टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक हिटर माने जाते हैं। गेंद को स्टैंड्स तक पहुंचाने की उनकी क्षमता उन्हें खास बनाती है। 2025 के द हंड्रेड में उन्होंने राशिद खान के खिलाफ एक ओवर में 4,6,6,6,4 जड़कर सुर्खियां बटोरीं। 2025 में टी20 क्रिकेट में 35 पारियों में 840 रन, लगभग 149 के स्ट्राइक रेट से बनाना उनकी निरंतरता को दर्शाता है। आरसीबी द्वारा रिलीज किए जाने के बाद केकेआर, सीएसके और लखनऊ सुपर जाएंट्स उन्हें फिनिशर के रूप में देख सकती हैं।
मथीशा पथिराना: डेथ ओवर्स का खतरनाक हथियार
मथीशा पथिराना
- फोटो : ANI
सेट 4, तेज गेंदबाज, बेस प्राइस: 2 करोड़
श्रीलंका के मथीशा पथिराना अपनी स्लिंग एक्शन और 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के लिए जाने जाते हैं। एमएस धोनी उन्हें संभालकर रखने वाला खजाना बता चुके हैं। हालांकि चोटों के कारण सीएसके ने उन्हें रिलीज किया, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि वे अब भी डेथ ओवर्स के सबसे प्रभावी गेंदबाजों में से एक हैं। आईपीएल में ओवर 11-20 के बीच उनका स्ट्राइक रेट शीर्ष पांच में है। सीएसके, केकेआर और पंजाब किंग्स सभी उनकी ओर देख सकती हैं।
रवि बिश्नोई: भारतीय स्पिनर की कमी पूरी करेंगे?
श्रीलंका के मथीशा पथिराना अपनी स्लिंग एक्शन और 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के लिए जाने जाते हैं। एमएस धोनी उन्हें संभालकर रखने वाला खजाना बता चुके हैं। हालांकि चोटों के कारण सीएसके ने उन्हें रिलीज किया, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि वे अब भी डेथ ओवर्स के सबसे प्रभावी गेंदबाजों में से एक हैं। आईपीएल में ओवर 11-20 के बीच उनका स्ट्राइक रेट शीर्ष पांच में है। सीएसके, केकेआर और पंजाब किंग्स सभी उनकी ओर देख सकती हैं।
रवि बिश्नोई: भारतीय स्पिनर की कमी पूरी करेंगे?
विज्ञापन
रवि बिश्नोई
- फोटो : ANI
सेट 5, स्पिनर, बेस प्राइस: 2 करोड़
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने रवि बिश्नोई को रिलीज किया और यह चौंकाने वाला रहा। भले ही पिछले सीजनों में उनका प्रदर्शन औसत रहा हो, लेकिन ऑक्शन पूल में अनुभवी भारतीय लेग स्पिनरों की कमी उन्हें खास बनाती है। राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमें उन्हें अपनी स्पिन आक्रमण की धुरी बना सकती हैं। सीएसके भी उन्हें एक विकल्प के तौर पर देख सकती है।
जेमी स्मिथ: विकेटकीपर-बल्लेबाज की नई पसंद
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने रवि बिश्नोई को रिलीज किया और यह चौंकाने वाला रहा। भले ही पिछले सीजनों में उनका प्रदर्शन औसत रहा हो, लेकिन ऑक्शन पूल में अनुभवी भारतीय लेग स्पिनरों की कमी उन्हें खास बनाती है। राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमें उन्हें अपनी स्पिन आक्रमण की धुरी बना सकती हैं। सीएसके भी उन्हें एक विकल्प के तौर पर देख सकती है।
जेमी स्मिथ: विकेटकीपर-बल्लेबाज की नई पसंद