सब्सक्राइब करें

Live

IPL 2026 Auction Live: प्रशांत और कार्तिक सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी, दिल्ली ने आकिब को 8.40 करोड़ में खरीदा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अबु धाबी Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 16 Dec 2025 05:35 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

IPL 2026 Mini Auction Live Updates: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी आज हो रही है। कुल 77 उपलब्ध स्थानों के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजी बोली लगा रही हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के पास सर्वाधिक पर्स उपलब्ध है।

IPL Auction 2026 Live Updates: Sold Unsold Players List, Team Wise Squad, Most Expensive, Highest Bid
आईपीएल नीलामी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

05:31 PM, 16-Dec-2025

IPL Auction 2026 Live Updates: अनकैप्ड स्पिन गेंदबाज

  • वाहिदुल्लाह जादरान 30 लाख रुपये आधार मूल्य। किसी ने नहीं खरीदा।
  • शिवम शुक्ला 30 लाख रुपये आधार मूल्य। किसी ने नहीं खरीदा।
  • यश राज पुंजा 30 लाख रुपये आधार मूल्य। राजस्थान ने 30 लाख रुपये में खरीदा।
  • प्रशांत सौलंकी 30 लाख रुपये आधार मूल्य। केकेआर ने 30 लाख रुपये में खरीदा।
  • विग्नेश पुथुर 30 लाख रुपये आधार मूल्य। राजस्थान ने 30 लाख रुपये में खरीदा।
  • करण शर्मा 50 लाख रुपये आधार मूल्य। किसी ने नहीं खरीदा।
05:19 PM, 16-Dec-2025

IPL Auction 2026 Live Updates: अनकैप्ड तेज गेंदबाज

  • अशोक शर्मा 30 लाख रुपये आधार मूल्य। गुजरात टाइटंस ने 90 लाख रुपये में खरीदा।
  • राज लिंबानी 30 लाख रुपये आधार मूल्य। किसी ने नहीं खरीदा।
  • कार्तिक त्यागी 30 लाख रुपये आधार मूल्य। केकेआर ने कार्तिक को 30 लाख रुपये में खरीदा।
  • सिमरजीत सिंह 30 लाख रुपये आधार मूल्य। किसी ने नहीं खरीदा।
  • नमन तिवारी 30 लाख रुपये आधार मूल्य। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने एक करोड़ रुपये में खरीदा।
  • आकाश मधवाल 30 लाख रुपये आधार मूल्य। किसी ने नहीं खरीदा।
  • सुशांत मिश्रा 30 लाख रुपये आधार मूल्य। राजस्थान रॉयल्स ने 90 लाख रुपये में खरीदा।
04:59 PM, 16-Dec-2025

IPL Auction 2026 Live Updates: अनकैप्ड विकेटकीपर

  • रुचित अहीर 30 लाख रुपये आधार मूल्य। किसी ने नहीं खरीदा।
  • कार्तिक शर्मा 30 लाख रुपये आधार मूल्य। कार्तिक को लेने के लिए सीएसके और केकेआर के बीच होड़ दिखी और उनके लिए बोली 11 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है। कार्तिक को सीएसके ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा।
  • मुकुल चौधरी 30 लाख रुपये आधार मूल्य। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा।
  • तेजस्वी सिंह 30 लाख रुपये आधार मूल्य। केकेआर ने तीन करोड़ रुपये में खरीदा। 
  • वंश वेदी 30 लाख रुपये आधार मूल्य। किसी ने नहीं खरीदा। 
  • तुषार रहेजा 30 लाख रुपये आधार मूल्य। किसी ने नहीं खरीदा। 
04:48 PM, 16-Dec-2025

IPL Auction 2026 Live Updates: अनकैप्ड ऑलराउंडर

  • प्रशांत वीर 30 लाख रुपये आधार मूल्य। सीएसके और लखनऊ में प्रशांत को लेने की होड़ दिखी। राजस्थान रॉयल्स ने भी बीच में एंट्री मारी जिससे प्रशांत पर बोली पांच करोड़ रुपये के पार पहुंच गई। सीएसके ने प्रशांत को 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा। प्रशांत इस तरह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा दाम पर बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बने।
  • शिवांग कुमार 30 लाख रुपये आधार मूल्य। सनराइजर्स हैदराबाद ने आधार मूल्य 30 लाख रुपये में खरीदा।
  • तनुष कोटियान 30 लाख रुपये आधार मूल्य। किसी ने नहीं खरीदा।
  • कमलेश नागरकोटी 30 लाख रुपये आधार मूल्य। किसी ने नहीं खरीदा।
  • सनवीर सिंह 30 लाख रुपये आधार मूल्य। किसी ने नहीं खरीदा।
04:38 PM, 16-Dec-2025

IPL Auction 2026 Live Updates: अनकैप्ड ऑलराउंडर

  • आकिब डार 30 लाख रुपये आधार मूल्य। आकिब को टीम में शामिल करने के लिए दिल्ली और हैदराबाद के बीच होड़ देखने मिल रही है। आकिब पर बोली सात करोड़ तक पहुंच गई है। दिल्ली कैपिटल्स ने आकिब को 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा।
  • विजय शंकर 30 लाख रुपये आधार मूल्य। किसी ने नहीं खरीदा।
  • राजवर्धन हेंगरकर 40 लाख रुपये आधार मूल्य। किसी ने नहीं खरीदा।
  • महिपाल लोमरोर 50 लाख रुपये आधार मूल्य। किसी ने नहीं खरीदा।
  • ईडेन टॉम 30 लाख रुपये आधार मूल्य। किसी ने नहीं खरीदा।
04:13 PM, 16-Dec-2025

IPL Auction 2026 Live Updates: अनकैप्ड बल्लेबाजों का सेट

  • अर्थव ताइडे 30 लाख रुपये आधार मूल्य। किसी ने नहीं खरीदा।
  • अनमोलप्रीत सिंह 30 लाख रुपये आधार मूल्य। किसी ने नहीं खरीदा।
  • अभिनव तेजराणा 30 लाख रुपये आधार मूल्य। किसी ने नहीं खरीदा।
  • अभिनव मनोहर 30 लाख रुपये आधार मूल्य। किसी ने नहीं खरीदा।
  • यश ढुल 30 लाख रुपये आधार मूल्य। किसी ने नहीं खरीदा।
  • आर्या देसाई 30 लाख रुपये आधार मूल्य। किसी ने नहीं खरीदा।
विज्ञापन
विज्ञापन
04:02 PM, 16-Dec-2025

IPL Auction 2026 Live Updates: स्पिन गेंदबाजों का सेट

  • राहुल चाहर एक करोड़ रुपये आधार मूल्य। किसी ने नहीं खरीदा।
  • रवि बिश्नोई दो करोड़ रुपये आधार मूल्य। राजस्थान और सीएसके में दिखी होड़। बिश्नोई पर बोली पांच करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है। राजस्थान ने बिश्नोई पर छह करोड़ रुपये की बोली लगाई, लेकिन बीच में सनराइजर्स हैदराबाद ने नीलामी में एंट्री ली। आखिरकार राजस्थान ने बिश्नोई को 7.20 करोड़ रुपये में खरीदा।
  • महीश तीक्ष्णा दो करोड़ रुपये आधार मूल्य। किसी ने नहीं खरीदा।
  • मुजीब उर रहमान दो करोड़ रुपये आधार मूल्य। किसी ने नहीं खरीदा।
  • अकील हुसैन दो करोड़ रुपये आधार मूल्य। सीएसके ने दो करोड़ रुपये में लिया।
03:48 PM, 16-Dec-2025

IPL Auction 2026 Live Updates: तेज गेंदबाजों का कैप

  • मैट हेनरी दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
  • आकाश दीप एक करोड़ रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
  • जैकब डफी दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। आरसीबी ने आधार मूल्य दो करोड़ रुपये में खरीदा।
  • शिवम मावी 75 लाख रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
  • गेराल्ड कोएट्जे दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
  • मथिशा पथिराना दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। दिल्ली और लखनऊ के बीच दिखी होड़। पथिराना के लिए बोली 13 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है। केकेआर ने पथिराना पर 16 करोड़ रुपये की बोली लगाई, लेकिन लखनऊ हार मानने के लिए तैयार नहीं दिखा। केकेआर ने 18 करोड़ रुपये की बोली लगाकर पथिराना को टीम में शामिल कराया।
  • स्पेंसर जॉनसन 1.50 करोड़ रुपये आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
  • एनरिच नॉर्त्जे दो करोड़ रुपये आधार मूल्य। लखनऊ ने दो करोड़ रुपये में खरीदा।
  • फजलहक फारूकी एक करोड़ रुपये आधार मूल्य। किसी ने नहीं खरीदा।
03:21 PM, 16-Dec-2025

IPL Nilami 2026 Live: विकेटकीपर का सेट

  • केएस भरत 75 लाख रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
  • क्विंटन डिकॉक एक करोड़ रुपये का आधार मूल्य। शुरुआत में मुंबई इंडियंस ने रुचि जताई और आधार मूल्य एक करोड़ रुपये में खरीदा।
  • रहमानुल्लाह गुरबाज 1.50 करोड़ रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
  • जॉनी बेयरस्टो एक करोड़ रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
  • जैमी स्मिथ दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
  • बेन डकेट दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। दिल्ली कैपटिल्स ने आधार मूल्य दो करोड़ रुपये में खरीदा।
  • फिल एलेन दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। केकेआर ने आधार मूल्य दो करोड़ रुपये में खरीदा।
03:08 PM, 16-Dec-2025

IPL Nilami 2026 Live: ऑलराउंडर का सेट

  • गस एटकिंसन दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
  • रचिन रवींद्र दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
  • लियाम लिविंगस्टोन दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
  • वियान मुल्डर एक करोड़ रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
  • वानिंदु हसरंगा दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। लखनऊ ने दिखाई रुचि और आधार मूल्य दो करोड़ रुपये में खरीदा।
  • वेंकटेश अय्यर दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। लखनऊ ने शुरुआत में रुचि दिखाई, लेकिन केकेआर और आरसीबी में वेंकटेश को लेने के लिए होड़ दिखी। आरसीबी ने वेंकटेश को सात करोड़ रुपये में खरीदा।
  • दीपक हुड्डा 75 लाख रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
Load More
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed