{"_id":"6940fd66b17d4e631f0fd948","slug":"ipl-2026-mini-auction-csk-could-gain-from-sarfaraz-khan-s-form-while-jamie-smith-emerges-as-england-s-dhoni-2025-12-16","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"IPL 2026: रैना बोले- सरफराज का फॉर्म CSK के लिए सोने की खान; पनेसर बोले- इस इंग्लिश बल्लेबाज में धोनी जैसा दम","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL 2026: रैना बोले- सरफराज का फॉर्म CSK के लिए सोने की खान; पनेसर बोले- इस इंग्लिश बल्लेबाज में धोनी जैसा दम
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अबू धाबी
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 16 Dec 2025 12:04 PM IST
सार
आईपीएल 2026 की नीलामी में सरफराज खान और जेमी स्मिथ फ्रेंचाइजियों के लिए सबसे आकर्षक विकल्प बनकर उभर सकते हैं। जहां सीएसके के पास रकम और सिस्टम उन्हें पूरी तरह इस्तेमाल करने का मौका देता है, वहीं अन्य टीमें भी इस अवसर को भुनाने के लिए तैयार हैं। ऑक्शन का नतीजा तय करेगा कि कौन सा खिलाड़ी टीम की किस्मत बदलता है और कौन सी रणनीति सबसे सफल साबित होती है।
आज आईपीएल 2026 के लिए नीलामी का आयोजन अबू धाबी में होगा। कई बड़े खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर है। हालांकि, कैमरन ग्रीन और वेंकटेश अय्यर जैसे युवा स्टार्स पर बड़ी बोली की उम्मीद जताई जा रही है। पर चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व स्टार सुरेश रैना और इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर का मानना कुछ अलग है। इन दोनों का मानना है कि इस मिनी-ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म और टैलेंट फ्रेंचाइजियों के लिए बड़ा गेम-चेंजर बन सकती है।
रैना ने विशेष रूप से सरफराज खान की सिफारिश की, जिनकी हालिया घरेलू बल्लेबाजी ने उन्हें ऑक्शन की नजरों में रख दिया है। रैना ने कहा कि सरफराज के पास कई शॉट्स हैं और इससे सीएसके को फायदा हो सकता है। वहीं, पनेसर ने कहा कि जेमी स्मिथ की धोनी जैसी हिटिंग आईपीएल में गेम-चेंजर साबित होगी। ऑक्शन में विदेशी और घरेलू दोनों खिलाड़ी की मांग बढ़ने से फ्रेंचाइजियों में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।
Trending Videos
2 of 4
जडेजा, रैना और धोनी
- फोटो : ANI
सरफराज की वापसी और CSK के लिए फायदा
रैना ने आईपीएल 2026 नीलामी वॉर रूम में कहा कि सरफराज का मौजूदा फॉर्म उनकी बड़ी कीमत को सही ठहराती है। उन्होंने बताया कि पिछले साल वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ियों को बड़ी रकम में खरीदा गया था, लेकिन उनकी फॉर्म उस समय उतनी प्रभावशाली नहीं थी। वहीं, सरफराज इस समय बेहद आत्मविश्वासी हैं और उनकी शॉट रेंज और दबाव में प्रदर्शन करने की क्षमता उन्हें सीएसके की टीम सिस्टम में फिट बनाती है।
हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से सरफराज ने 25 गेंदों में 64 रन बनाए, जिसमें नौ चौके और तीन छक्के शामिल थे। इस प्रदर्शन ने उन्हें आईपीएल के ऑक्शन में कैप्ड बल्लेबाजों की पहली लिस्ट में शामिल कर दिया। उनकी बेस प्राइस 75 लाख रुपये है और विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर सीएसके उन्हें लगभग सात करोड़ में भी खरीदे, तो यह टीम के लिए पूरी तरह पैसा वसूल रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
डकेट, बेथेल और स्मिथ
- फोटो : ANI
'जेमी स्मिथ में धोनी जैसा दमखम'
दूसरी ओर, मोंटी पनेसर ने जेमी स्मिथ को आईपीएल 2026 की नीलामी में सबसे महंगा रहने वाला इंग्लिश खिलाड़ी बताया। पनेसर ने कहा कि स्मिथ की विकेटकीपर-बल्लेबाजी और धमाकेदार हिटिंग उन्हें धोनी और एडम गिलक्रिस्ट की याद दिलाती है, जिससे उनकी मांग फ्रेंचाइजियों में बढ़ने वाली है।
स्मिथ ने अपने छोटे अंतरराष्ट्रीय करियर में ही दो टेस्ट शतक और छह अर्धशतक बनाए हैं, वहीं सफेद गेंद में भी चार फिफ्टी और टी20 में स्ट्राइक रेट 194.02 दर्ज किया है। इसके अलावा पनेसर ने रिस्ट स्पिनर रेहान, ऑलराउंडर गस एटकिंसन और ओपनर बेन डकेट को भी ऑक्शन में टॉप-चॉइस बताया।
4 of 4
सरफराज
- फोटो : ANI
ऑक्शन में रणनीति और टीमों के पास विकल्प
आईपीएल का मिनी-ऑक्शन 16 दिसंबर, 2025 को अबू धाबी में आयोजित किया जाएगा। सीएसके के पास ₹43.40 करोड़ की रकम बची हुई है, जिससे वे स्मार्ट और आक्रामक बोली लगा सकते हैं। सभी फ्रेंचाइजियां सरफराज, स्मिथ और अन्य विदेशी/घरेलू खिलाड़ियों पर नजर बनाए हुए हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि फॉर्म, टीम फिट और दबाव में प्रदर्शन को प्राथमिकता मिल सकती है, न कि सिर्फ नाम या पिछली कीमत।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।