सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IPL 2026 Most Expensive Player Cameron Green IPL Team KKR Highest Bid Price 25.20 Crore

Cameron Green: बेस प्राइस से करीब 13 गुना ज्यादा कीमत पर बिके, IPL इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अबू धाबी Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 16 Dec 2025 03:37 PM IST
सार

Cameron Green Most Expensive Player IPL 2026 : चोट के कारण 2025 मेगा ऑक्शन से बाहर रहने के बाद अब ग्रीन पूरी तरह फिट हैं। हाल ही में ग्रीन ने बल्लेबाजों के सेट में अपना नाम दिए जाने पर भी बात की है। उनका कहना है कि वह टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

विज्ञापन
IPL 2026 Most Expensive Player Cameron Green IPL Team KKR Highest Bid Price 25.20 Crore
कैमरन ग्रीन - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आईपीएल नीलामी में शुरुआती आधे घंटे में ही दिलचस्प बोली लगी। कैमरन ग्रीन को लेकर शुरू से ही काफी चर्चा थी और वह अपने नाम पर खरे उतरे। ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था। वह अपने बेस प्राइस से करीब 13 गुना ज्यादा कीमत पर बिके। वह आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। 
Trending Videos

ग्रीन के लिए फ्रेंचाइजी ने खजाना खोला
ग्रीन गलती से बल्लेबाजों के सेट में नाम दर्ज कराया था। हालांकि, उनका नाम आते ही, चार फ्रेंचाइजियों ने अपना खजाना खोल दिया। पहले मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच बोली लगी। फिर केकेआर ने एंट्री मारी। फिर आखिर में चेन्नई और कोलकाता के बीच दिलचस्प टक्कर देखने को मिली। दोनों ने जमकर बोली लगाई। हालांकि, आखिर में केकेआर ने बाजी मारी और ग्रीन को अपने साथ शामिल किया। इसके साथ ही केकेआर को आंद्रे रसेल का रिप्लेसमेंट मिल गया है। रसेल ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

नीलामी से पहले ही ग्रीन को लेकर था बज
नीलामी से पहले ही ग्रीन को लेकर बज था कि वह सबसे बड़े आकर्षण हो सकते हैं और ऐसा ही हुआ। मुंबई इंडियंस ने 2023 में उन्हें 17.5 करोड़ में खरीदा था। अपने पहले सीजन में ग्रीन ने अलग-अलग पोजिशन पर बल्लेबाजी करते हुए 452 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे। स्ट्राइक रेट 160 से ऊपर और औसत 50 का रहा। आरसीबी के लिए 13 मैचों में उन्होंने 255 रन और 10 विकेट लिए।

आईपीएल में गेंदबाजी भी करेंगे कैमरन ग्रीन
चोट के कारण 2025 मेगा ऑक्शन से बाहर रहने के बाद अब ग्रीन पूरी तरह फिट हैं। हालांकि, हाल ही में ग्रीन ने बल्लेबाजों के सेट में अपना नाम दिए जाने पर भी बात की थी। उनका कहना था कि वह टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने के लिए उपलब्ध रहेंगे। ग्रीन ने स्पष्ट किया कि उनके मैनेजर की गड़बड़ी के कारण गलती से उनका नाम के बल्लेबाज के तौर पर रजिस्टर हो गया। 

ग्रीन को मिल चुकी है गेंदबाजी की इजाजत 
पीठ की सर्जरी से उबरने के कारण 2025 सत्र से बाहर रहे 26 साल के ग्रीन जून में एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे थे। हालांकि, इसके बाद उन्हें गेंदबाजी करने की इजाजत मिल गई है और वह ऑस्ट्रेलिया तथा इंग्लैंड के बीच चल रही एशेज सीरीज में गेंदबाजी कर रहे हैं। 
 

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी
आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ियों पर नजर डालें तो ऋषभ पंत 27 करोड़ रुपये के साथ पहले स्थान पर हैं, जिन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने खरीदा था। दूसरे नंबर पर 26.75 करोड़ में श्रेयस अय्यर हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन 25.20 करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर शामिल हैं। इसके बाद मिचेल स्टार्क, वेंकटेश अय्यर और हेनरिक क्लासेन जैसे नाम इस सूची को और भी खास बनाते हैं।

आईपीएल इतिहास के 12 सबसे महंगे खिलाड़ी

रैंक खिलाड़ी का नाम कीमत (₹ करोड़) टीम
1 ऋषभ पंत 27 लखनऊ सुपर जाएंट्स
2 श्रेयस अय्यर 26.75 पंजाब किंग्स
3 कैमरन ग्रीन 25.20 कोलकाता नाइट राइडर्स
4 मिचेल स्टार्क 24.75 कोलकाता नाइट राइडर्स
5 वेंकटेश अय्यर 23.75 कोलकाता नाइट राइडर्स
6 हेनरिक क्लासेन 23 सनराइजर्स हैदराबाद
7 विराट कोहली 21 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
8 निकोलस पूरन 21 लखनऊ सुपर जाएंट्स
9 पैट कमिंस 20.50 सनराइजर्स हैदराबाद
10 सैम करन 18.50 पंजाब किंग्स
11 अर्शदीप सिंह 18 पंजाब किंग्स
12. मथीशा पथिराना 18 कोलकाता नाइट राइडर्स
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed