सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IPL 2026 Auction Team Wise Player Picks Predictions for 10 Franchises CSK RCB MI PBKS GT KKR LSG

IPL 2026 Mini Auction: कौन सी टीम बनाएगी सबसे खतरनाक स्क्वॉड, किन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें? जानिए सबकुछ

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अबू धाबी Published by: Mayank Tripathi Updated Tue, 16 Dec 2025 08:43 AM IST
सार

आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी से पहले फ्रेंचाइजियों ने कई चौंकाने वाले फैसले लेकर अपनी रणनीति साफ कर दी है। अबू धाबी में होने वाली नीलामी में 350 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, जहां टीमें अपनी जरूरत के हिसाब से अहम खरीदारी करेंगी। इस लेख में टीमों की नीलामी रणनीति और उनकी प्राथमिकताओं पर नजर डाली गई है।

विज्ञापन
IPL 2026 Auction Team Wise Player Picks Predictions for 10 Franchises CSK RCB MI PBKS GT KKR LSG
आईपीएल 2026 - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मंगलवार को अबू धाबी में 350 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा। सभी टीमें अपनी-अपनी जरूरतों के हिसाब से चुनेंगी। हाल ही में जब फ्रेंचाइजियों ने रिटेंशन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी, तब टीमों ने कई चौंकाने वाले फैसले लिए थे। चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा और सैम करन को राजस्थान रॉयल्स के साथ ट्रेड कर संजू सैमसन को टीम में शामिल किया। केकेआर ने आंद्रे रसेल को रिलीज किया, जिसके बाद उन्होंने संन्यास ले लिया। हालांकि, बाद में टीम ने उन्हें पावरकोच नियुक्त किया। ऐसे ही तमाम निर्णयों के विषय में हम यहां चर्चा करेंगे, जिनमें फोकस इस बात पर होगा कि टीमों को नीलामी में क्या चाहिए और उनकी क्या रणनीति हो सकती है। आइये जानते हैं...
Trending Videos

खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन करने के बाद सभी 10 टीमों के पास उपलब्ध पर्स
टीम उपलब्ध पर्स (करोड़ रुपये में)
लखनऊ सुपर जाएंट्स 22.95
राजस्थान रॉयल्स 16.05
सनराइजर्स हैदराबाद 25.5
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 16.4
कोलकाता नाइट राइडर्स 64.3
मुंबई इंडियंस 2.75
चेन्नई सुपर किंग्स 43.4
दिल्ली कैपिटल्स 21.80
गुजरात टाइटंस 12.9
पंजाब किंग्स 11.5
विज्ञापन
विज्ञापन

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

कुल स्लॉट खाली: 9 (4 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए)

क्या चाहिए:
सीएसके की प्राथमिकता एक एलीट विदेशी ऑलराउंडर या फिनिशर पर होगी। पिछली नीलामी में उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन के लिए आक्रामक बोली लगाई थी, लेकिन आरसीबी जीत गई। मथीशा पथिराना को रिलीज करने के बाद सीएसके विदेशी तेज गेंदबाजों पर भी नजर रखेगी। रवींद्र जडेजा जैसा भारतीय विकल्प उपलब्ध नहीं है, इसलिए फ्रेंचाइजी उभरते टैलेंट जैसे प्रशांत वीर पर दांव खेल सकती है, जिन्होंने यूपी टी20 लीग में प्रभावित किया है।

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

कुल स्लॉट खाली: 8 (5 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए)

क्या चाहिए:
केएल राहुल के साथ ओपनिंग के लिए एक भरोसेमंद बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल्स की बड़ी जरूरत है, क्योंकि जेक फ्रेजर-मैकगर्क और फाफ डुप्लेसिस (आईपीएल 2026 से बाहर) पर भरोसा नहीं रहा। स्टार्क और नटराजन के लिए बैक-अप गेंदबाज भी जरूरी हैं। मिडिल ऑर्डर में एक विदेशी बल्लेबाज या ऑलराउंडर भी विकल्प हो सकता है।

गुजरात टाइटंस (GT)

कुल स्लॉट खाली: 5 (4 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए)

क्या चाहिए:
गुजरात टाइटंस को मिडिल ऑर्डर फिनिशर की सख्त जरूरत है। शेरफेन रदरफोर्ड मुंबई इंडियंस चले गए हैं और तेवतिया चोट से उबर रहे हैं। शाहरुख खान की खराब फॉर्म भी चिंता का विषय है। राशिद खान के अनियमित प्रदर्शन के कारण एक विदेशी स्पिन-ऑलराउंडर (जैसे माइकल ब्रेसवेल) पर भी नजर हो सकती है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

कुल स्लॉट खाली: 13 (6 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए)

क्या चाहिए:
कोलकाता नाइट राइडर्स को एक विस्फोटक विदेशी ओपनर-विकेटकीपर की तलाश है, क्योंकि क्विंटन डिकॉक और गुरबाज दोनों को रिलीज किया गया है। आंद्रे रसेल के संन्यास के बाद कैमरोन ग्रीन जैसे ऑलराउंडर पर बड़ी बोली लग सकती है। इसके अलावा 1-2 विदेशी तेज गेंदबाज और एक भारतीय विकेटकीपर भी जरूरी हैं।

लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG)

कुल स्लॉट खाली: 6 (4 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए)

क्या चाहिए:
डेविड मिलर की जगह एक विदेशी फिनिशर लखनऊ सुपर जाएंट्स की प्राथमिकता होगी। आवेश और मयंक की चोटों को देखते हुए भारतीय तेज गेंदबाजों का बैक-अप भी जरूरी है। रवि बिश्नोई के विकल्प के तौर पर एक और स्पिनर पर भी नजर रहेगी।

मुंबई इंडियंस (MI)

कुल स्लॉट खाली: 5 (1 स्लॉट विदेशी खिलाड़ी के लिए)

क्या चाहिए:
मुंबई इंडियंस की टीम पहले से संतुलित है। सीमित पर्स के चलते वे भारतीय बैक-अप पर फोकस करेंगे,एक लेफ्ट-आर्म स्पिनर, एक टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज और एक लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाज।

पंजाब किंग्स (PBKS)

कुल स्लॉट खाली: 4 (2 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए)

क्या चाहिए:
पंजाब किंग्स एक मैच-विनर विकेटकीपर-बल्लेबाज और स्पिन विकल्प तलाश सकती है। ग्लेन मैक्सवेल की जगह विदेशी स्पिन ऑलराउंडर भी प्राथमिकता में होगा। सीमित पर्स के चलते नीलामी शांत रहने की उम्मीद है।

राजस्थान रॉयल्स (RR)

कुल स्लॉट खाली: 9 (1 स्लॉट विदेशी खिलाड़ी के लिए)

क्या चाहिए:
जडेजा के साथ खेलने के लिए एक कलाई स्पिनर राजस्थान रॉयल्स की सबसे बड़ी जरूरत है। पैसे कम होने पर वे यश पुंजा जैसे युवा लेग स्पिनर पर दांव लगा सकते हैं। तेज गेंदबाज अशोक शर्मा को वापस लाने की भी कोशिश हो सकती है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

कुल स्लॉट खाली: 8 (2 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए)

क्या चाहिए:
हेजलवुड की चोट को देखते हुए एक विदेशी तेज गेंदबाज का बैक-अप जरूरी है। लियाम लिविंगस्टोन के रिलीज होने के बाद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज भी आरसीबी की लिस्ट में होगा।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

कुल स्लॉट खाली: 10 (2 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए)

क्या चाहिए:
सनराइजर्स हैदराबाद को एक अनुभवी स्पिनर और मोहम्मद शमी की जगह एक भरोसेमंद तेज गेंदबाज चाहिए। इसके अलावा ऑलराउंडर और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज भी उनकी शॉपिंग लिस्ट में होंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed