{"_id":"693e6362bf8d63f7c0025663","slug":"meeting-of-the-business-advisory-committee-chaired-by-assembly-speaker-dr-raman-singh-in-chhattisgarh-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhattisgarh News: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhattisgarh News: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Sun, 14 Dec 2025 12:46 PM IST
सार
बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की। बैठक में विधानसभा के आगामी कार्य संचालन, सदन की कार्यवाही की रूपरेखा और विधायी कार्यों के सुचारु संचालन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
विज्ञापन
कार्य मंत्रणा समिति की बैठक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रायपुर स्थित विधानसभा के समिति कक्ष में आज कार्य मंत्रणा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की। बैठक में विधानसभा के आगामी कार्य संचालन, सदन की कार्यवाही की रूपरेखा और विधायी कार्यों के सुचारु संचालन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप सहित कार्य मंत्रणा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान सदन में प्रस्तावित विधायी कार्य, प्रश्नकाल, ध्यानाकर्षण और अन्य संसदीय प्रक्रियाओं के समय निर्धारण को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बैठक में सदन की कार्यवाही को सुव्यवस्थित, समयबद्ध और प्रभावी ढंग से संचालित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक परंपराओं के अनुरूप सभी सदस्यों को अपनी बात रखने का पर्याप्त अवसर मिलना चाहिए और सदन की गरिमा बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।
बैठक में आगामी विधानसभा सत्र के दौरान सरकार और विपक्ष के बीच समन्वय बनाए रखने, विधायी कार्यों के निष्पादन में सहयोग तथा जनहित से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा सुनिश्चित करने पर भी सहमति बनी।
Trending Videos
बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप सहित कार्य मंत्रणा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान सदन में प्रस्तावित विधायी कार्य, प्रश्नकाल, ध्यानाकर्षण और अन्य संसदीय प्रक्रियाओं के समय निर्धारण को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बैठक में सदन की कार्यवाही को सुव्यवस्थित, समयबद्ध और प्रभावी ढंग से संचालित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक परंपराओं के अनुरूप सभी सदस्यों को अपनी बात रखने का पर्याप्त अवसर मिलना चाहिए और सदन की गरिमा बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।
बैठक में आगामी विधानसभा सत्र के दौरान सरकार और विपक्ष के बीच समन्वय बनाए रखने, विधायी कार्यों के निष्पादन में सहयोग तथा जनहित से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा सुनिश्चित करने पर भी सहमति बनी।