{"_id":"693fa9f4c996a9bb1d0ecec7","slug":"teacher-who-was-injured-in-a-road-accident-died-during-treatment-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"GPM: तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, शिक्षक की मौत और बेटा-बेटी अस्पताल में भर्ती; परिजनों का हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
GPM: तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, शिक्षक की मौत और बेटा-बेटी अस्पताल में भर्ती; परिजनों का हंगामा
अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला पेंड्रा मरवाही
Published by: विजय पुंडीर
Updated Mon, 15 Dec 2025 11:56 AM IST
विज्ञापन
GPM News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
पेंड्रा थानाक्षेत्र में बीती रात हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल सहायक शिक्षक जयराम कौशिक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे में उनकी बेटी सुषमा और बेटा रूपेश भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है। घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी दिखी।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, यह हादसा बीती रात पेंड्रा से अपने घर भाड़ी जाने के दौरान खुज्जी नदी के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार शिक्षक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शिक्षक और उनके दोनों बच्चे सड़क पर गिरकर शिक्षक का पैर अलग हो गया जबकि दोनों बच्चों को भी पैर में गंभीर चोट पहुंची।। घायलों को तत्काल निजी साधन जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति गंभीर बनी रही। प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया। जहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही सहायक शिक्षक जयराम कौशिक ने दम तोड़ दिया। शिक्षक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिचित बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही बरती गई, जिससे शिक्षक की जान चली गई। पुलिस के रवैये पर भी सवाल खड़े किए हैं। परिजनों का कहना है कि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने संवेदनशीलता नहीं दिखाई और उचित सहयोग नहीं किया।
आक्रोशित परिजनों ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार करने और कथित रूप से बदसलूकी करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। हंगामे की सूचना पर अस्पताल और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया।