{"_id":"693e6c462128692d8b033a38","slug":"a-speeding-auto-rickshaw-overturned-after-going-out-of-control-seriously-injuring-a-female-passenger-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: अनियंत्रित होकर पलटा तेज रफ्तार ऑटो, महिला यात्री को आई गंभीर चोटें; CCTV में कैद हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: अनियंत्रित होकर पलटा तेज रफ्तार ऑटो, महिला यात्री को आई गंभीर चोटें; CCTV में कैद हादसा
अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला पेंड्रा मरवाही
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sun, 14 Dec 2025 01:20 PM IST
विज्ञापन
GPM News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
पेंड्रा के मुख्यमार्ग पर देर रात रेलवे स्टेशन से पेंड्रा की ओर जा रहा एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें सवार एक महिला यात्री को गंभीर चोटें आई हैं। घायल महिला को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पूरी घटना कैद हो गई है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, महिला यात्री रेलवे स्टेशन से ऑटो में सवार होकर अपने घर जा रही थी। ऑटो चालक कथित तौर पर शराब के नशे में था। जैसे ही ऑटो पेंड्रा के दुर्गा चौक से आगे सिंध मेडिकल स्टोर के सामने स्थित डिवाइडर क्रासिंग पर पहुंचा, चालक ने तेज रफ्तार में अचानक ऑटो को मोड़ दिया। तेज गति के कारण ऑटो संतुलन खो बैठा और सड़क पर पलट गया। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पलटे हुए ऑटो को सीधा कर घायल महिला को बाहर निकाला। इसके बाद महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और ऑटो को जब्त कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने बताया कि शराब के नशे में वाहन चलाने वाले ऑटो चालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त डिवाइडर क्रासिंग पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। कई बार प्रशासन से इस क्रासिंग को बंद करने या सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों ने प्रशासन से जल्द उचित कदम उठाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।