{"_id":"693e5c5249632bdc31062a16","slug":"administration-has-taken-major-action-against-illegal-paddy-transportation-in-gaurela-pendra-marwahi-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"छत्तीसगढ़: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में अवैध धान परिवहन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, लाखों का धान जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छत्तीसगढ़: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में अवैध धान परिवहन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, लाखों का धान जब्त
अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sun, 14 Dec 2025 12:12 PM IST
विज्ञापन
Janjgir-Champa News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में प्रशासन ने अवैध धान परिवहन के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। उड़नदस्ता टीम ने मध्यप्रदेश से अवैध रूप से धान लेकर आ रहे दो पिकअप वाहनों को पीछा कर पकड़ा। इन वाहनों से कुल 96 बोरी धान, जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 86 हजार रुपये है, जब्त किया गया है।
Trending Videos
जिले में धान खरीदी सुचारू रूप से चल रही है, लेकिन इसी बीच अवैध धान परिवहन की सूचना मिलने पर प्रशासन हरकत में आया। उड़नदस्ता टीम ने लाटा से जोगीसार रोड पर लगभग 10 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद दो पिकअप वाहनों को रोका। प्रारंभिक जांच में पता चला कि दोनों वाहनों में बिना किसी वैध दस्तावेज के धान का परिवहन किया जा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक पिकअप वाहन में लगभग 30.00 क्विंटल (48 बोरी) धान लोड था, जिसकी कीमत लगभग 93 हजार रुपये आंकी गई। वहीं, दूसरे वाहन भी समान मात्रा में, यानी 30.00 क्विंटल (48 बोरी) धान था, जिसकी कीमत भी लगभग 93 हजार रुपये बताई गई। इस प्रकार, दोनों वाहनों से कुल 96 बोरी धान जब्त किया गया, जिसका कुल मूल्य लगभग 1 लाख 86 हजार रुपये है।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि धान को ग्राम लाटा, पेंड्रा क्षेत्र में बिना किसी वैध अनुमति या दस्तावेज के लाया जा रहा था। प्रशासन ने तत्काल दोनों वाहनों और उनमें लदे धान को जब्त कर लिया है। जब्त धान को सुरक्षा की दृष्टि से रक्षित आरक्षी केंद्र अमरपुर, पेंड्रा की अभिरक्षा में सौंप दिया गया है।