{"_id":"693e6db87c2578f77f08ef1b","slug":"scammers-stole-gold-jewelry-from-the-elderly-person-and-fled-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: बुजुर्ग से सोने के गहने लेकर फरार हो गए ठग, जालसाजों की तलाश कर रही पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: बुजुर्ग से सोने के गहने लेकर फरार हो गए ठग, जालसाजों की तलाश कर रही पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sun, 14 Dec 2025 01:26 PM IST
विज्ञापन
GPM News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
गौरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबन कॉलोनी सारबहरा में फेरी के बहाने ठगी का मामला सामने आया है। अज्ञात ठगों ने एक बुजुर्ग से सोने के गहने लेकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, सारबहरा मधुबन कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय पन्ना लाल पंत के घर 13 दिसंबर को दो अज्ञात व्यक्ति बाइक से पहुंचे। वे स्वयं को कांसा-पीतल व सोने-चांदी के बर्तन साफ करने वाला बताते हुए फेरी कर रहे थे। पहले उन्होंने कांसा के बर्तन साफ करने के नाम पर विश्वास में लिया, फिर सोने-चांदी के गहने भी साफ करने की बात कही। ठगों की बातों में आकर बुजुर्ग ने उन्हें सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र और सोने के कंगन सौंप दिए। इसके बाद ठगों ने गर्म पानी लाने को कहा। जैसे ही बुजुर्ग घर के अंदर गए, दोनों आरोपी बाइक से मौके से फरार हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित के अनुसार ठगी गए सोने के गहनों की कीमत करीब 2 लाख रुपये है। घटना के बाद पीड़ित ने थाना गौरेला पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
गौरेला पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि फेरी करने वालों के झांसे में न आएं और किसी भी अज्ञात व्यक्ति को कीमती सामान न सौंपें।