{"_id":"6839805258d1e30dc308afb3","slug":"nigerian-citizen-roaming-without-visa-passport-arrested-sent-to-jail-by-police-in-jashpur-2025-05-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jashpur: बगैर वीजा-पासपोर्ट के में घूम रहा नाइजीरियन नागरिक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jashpur: बगैर वीजा-पासपोर्ट के में घूम रहा नाइजीरियन नागरिक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
अमर उजाला नेटवर्क, जशपुर
Published by: Digvijay Singh
Updated Fri, 30 May 2025 04:01 PM IST
विज्ञापन
सार
जशपुर जिले में एक विदेशी नागरिक द्वारा बिना वैध दस्तावेजों के भारत में अवैध रूप से निवास और भ्रमण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

नाइजीरियन नागरिक गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजााला
विज्ञापन
विस्तार
जशपुर जिले में एक विदेशी नागरिक द्वारा बिना वैध दस्तावेजों के भारत में अवैध रूप से निवास और भ्रमण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने गम्हरिया क्षेत्र से एक नाइजीरियन नागरिक को हिरासत में लेकर विदेशियों विषयक अधिनियम 1946 की धारा 14 के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Trending Videos
मुखबिर की सूचना से हुआ खुलासा
पुलिस के अनुसार, 29 मई की रात लगभग 8 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि गम्हरिया के गर्ग उद्यान के पास एक काले रंग की स्कूटी (CG14MT7848) में दो संदिग्ध व्यक्ति घूम रहे हैं, जिनमें से एक विदेशी नागरिक प्रतीत हो रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों व्यक्तियों को रोका।
विज्ञापन
विज्ञापन
न पासपोर्ट, न वीजा
पूछताछ में स्कूटी चालक ने अपना नाम राहुल खलखो (उम्र 21 वर्ष), निवासी कस्तूरा, थाना दुलदुला बताया। साथ में मौजूद व्यक्ति ने अपना नाम गैरी पिता इकवाबोर, उम्र 46 वर्ष, निवासी इंडम्बो ऑफ साकपोड़ा रोड, बैनी सिटी, नाइजीरिया (अफ्रीका) बताया। जब पुलिस ने गैरी से वीजा, पासपोर्ट या अन्य पहचान पत्र मांगे, तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर उसे तत्काल हिरासत में लेकर थाने लाया गया।
मुंबई से आई महिला मित्र के साथ आया था घूमने
पुलिस जांच में पता चला कि गैरी की एक महिला मित्र मुंबई में रहती है, जो उससे मिलने आई थी और उसे गांव खूंटीटोली (थाना दुलदुला) भ्रमण के लिए लाई थी। हालांकि, ना तो किसी ने पुलिस को सूचना दी, ना ही आगंतुक विदेशी नागरिक ने दस्तावेज दिखाए।
पुलिस ने दर्ज किया अपराध, भेजा गया जेल
पुलिस ने विदेशी नागरिक अधिनियम 1946 की धारा 14 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी गैरी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है, जिसमें यह भी देखा जा रहा है कि उक्त विदेशी नागरिक कितने समय से भारत में रह रहा था और किन-किन लोगों के संपर्क में था।
विदेशी नागरिक की सूचना जरूर दें- एसएसपी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि “जिले में विदेशी नागरिकों के अवैध प्रवेश को गंभीरता से लिया जा रहा है। जिस परिवार ने विदेशी नागरिक को अपने पास ठहराया, उसने भी पुलिस को जानकारी नहीं दी, जो कानून का उल्लंघन है। मैं आम जनता से अपील करता हूं कि अगर कोई भी विदेशी नागरिक आपके संपर्क में आता है या क्षेत्र में आता है, तो तत्काल फॉर्म नंबर C भरकर संबंधित थाना या कोतवाली में जानकारी दें।”