{"_id":"68146f3330dbd15b9e098e7a","slug":"opposition-councillors-demanded-to-start-approved-construction-work-within-seven-days-in-korba-2025-05-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Korba: नगर पालिका बांकी मोंगरा पर तालाबंदी की चेतावनी, विपक्ष ने दिए सात दिन का अल्टीमेटम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Korba: नगर पालिका बांकी मोंगरा पर तालाबंदी की चेतावनी, विपक्ष ने दिए सात दिन का अल्टीमेटम
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: श्याम जी.
Updated Fri, 02 May 2025 01:17 PM IST
विज्ञापन
सार
बांकी मोंगरा नगर पालिका में विपक्षी पार्षदों ने सात दिनों में स्वीकृत निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की, अन्यथा तालाबंदी की चेतावनी दी। पालिका पर जनहित के कार्यों में उदासीनता का आरोप लगाया।

विपक्षी दल के पार्षद
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
कोरबा जिले की नगर पालिका बांकी मोंगरा में विपक्षी दल के पार्षदों ने पूर्व में स्वीकृत और टेंडर हुए सभी निर्माण कार्यों को सात दिनों के भीतर शुरू करने की मांग की है। सीएमओ की अनुपस्थिति में पार्षदों ने आरआई अजीत क्षत्रिय और मेहता को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो 8वें दिन नगर पालिका कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी।
विज्ञापन
Trending Videos
विपक्षी पार्षदों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका जनहित के कार्यों में रुचि नहीं दिखा रही। नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास ने कहा कि पालिका में मनमानी चरम पर है और शासन-प्रशासन का सिस्टम फेल हो चुका है। उन्होंने बताया कि जिन कार्यों की आवश्यकता नहीं है, उन्हें प्राथमिकता दी जा रही है, जबकि जनहित के कार्य ठप हैं। पार्षद तेजप्रताप सिंह और नवीन कुकरेजा ने कहा कि क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है, लेकिन पालिका केवल भूमिपूजन तक सीमित है। उन्होंने मांग की कि कार्य शुरू होने से पहले पार्षदों को सूचित किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पार्षदों ने चेतावनी दी कि यदि सात दिनों में कार्य शुरू नहीं हुए तो तालाबंदी की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस अवसर पर पार्षद संदीप डहरिया, लालू तालिका साहू, शाहिद कुजूर, इंद्रजीत बींझवार, प्यारेलाल दिवाकर सहित अन्य उपस्थित थे।