{"_id":"6805b550b870e2160b0b1dd6","slug":"police-arrested-fianc-e-and-two-other-accused-who-had-plotted-kidnapping-in-bhilai-2025-04-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"मास्टर माइंड मंगेतर: नहीं करना चाहती थी शादी, होने वाली पति को किडनैप करने की रची साजिश; प्रेमी ने दिया साथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मास्टर माइंड मंगेतर: नहीं करना चाहती थी शादी, होने वाली पति को किडनैप करने की रची साजिश; प्रेमी ने दिया साथ
अमर उजाल नेटवर्क, दुर्ग
Published by: श्याम जी.
Updated Mon, 21 Apr 2025 08:32 AM IST
विज्ञापन
सार
भिलाई के जामुल में टोकेश साहू के अपहरण की साजिश रचने वाली उसकी मंगेतर हेमा, प्रेमी दुर्गेश और एक अन्य आरोपी को पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार किया। साजिश के तहत अपहरण और हत्या की योजना थी, लेकिन पीड़ित भाग निकला।

आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
जामुल थाना क्षेत्र में एक महीने पहले हुए अपहरण के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को नागपुर से गिरफ्तार किया है। इसमें एक युवती शामिल है। जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पांडेय ने बताया कि पीड़ित टोकेश साहू ने शिकायत दर्ज की थी कि बोगदा पुलिया के पास कुछ युवकों ने उसका अपहरण कर मारपीट की और उसे बेमेतरा की ओर ले गए। टोकेश मौका पाकर भाग निकला और उसने पुलिस को बताया कि उसकी मंगेतर हेमा कुमारी साहू और उसके प्रेमी दुर्गेश साहू ने इस साजिश को अंजाम दिया।
विज्ञापन
Trending Videos
पुलिस ने टोकेश के बयान और हुलिए के आधार पर दुर्गेश साहू को नागपुर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में दुर्गेश ने बताया कि हेमा से उसका प्रेम संबंध था और वह टोकेश से शादी नहीं करना चाहती थी। हेमा ने टोकेश का अपहरण और मारपीट की योजना बनाई, जिसके लिए दुर्गेश अपने दोस्त अमित वर्मा और बंटी के साथ भिलाई पहुंचा। उन्होंने टोकेश का अपहरण कर उसे बेमेतरा के एक सुनसान खेत में ले गए, जहां उसकी हत्या की योजना थी, लेकिन टोकेश भाग निकला। पुलिस ने हेमा कुमारी साहू, दुर्गेश साहू और अमित वर्मा को नागपुर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
विज्ञापन
विज्ञापन