{"_id":"681879b611a77ba0d80554bb","slug":"private-ambulance-caught-fire-in-front-of-secl-gm-office-in-korba-2025-05-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG: कोरबा में एसईसीएल जीएम ऑफिस के सामने निजी एंबुलेंस में लगी भीषण आग, पूरी तरह जलकर खाक; जांच जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG: कोरबा में एसईसीएल जीएम ऑफिस के सामने निजी एंबुलेंस में लगी भीषण आग, पूरी तरह जलकर खाक; जांच जारी
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: श्याम जी.
Updated Mon, 05 May 2025 02:11 PM IST
विज्ञापन
सार
कोरबा के मानिकपुर में एसईसीएल जीएम ऑफिस के सामने खड़ी निजी एंबुलेंस में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग के कारणों की जांच जारी है, जो दुर्घटना या साजिश हो सकती है।

एंबुलेंस में लगी आग
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
कोरबा के मानिकपुर में एसईसीएल जीएम ऑफिस के सामने खड़ी एक निजी एंबुलेंस में आग लगने की घटना सामने आई है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। यह जांच का विषय है कि आग दुर्घटनावश लगी या जानबूझकर लगाई गई। घटना के दौरान एंबुलेंस में आग की लपटें तेजी से फैलीं, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। एसईसीएल और नगर निगम की दमकल गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक एंबुलेंस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। आग से एंबुलेंस का अंदरूनी हिस्सा, बाहरी हिस्सा और टायर पूरी तरह नष्ट हो गए।
विज्ञापन
Trending Videos
एसईसीएल कर्मी शैलेश कुमार ने बताया कि घटना के तुरंत बाद विभागीय एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया। आग कैसे और किन परिस्थितियों में लगी, इसकी जांच जारी है। जानकारी के अनुसार, यह निजी एंबुलेंस एसईसीएल में ठेके पर थी और मानिकपुर खदान या कर्मचारियों की आपात स्थिति में अस्पताल पहुंचाने के लिए उपयोग की जाती थी। एंबुलेंस हमेशा ऑफिस के बाहर खड़ी रहती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के समय ड्राइवर ने सुबह एंबुलेंस को पेड़ के नीचे खड़ा किया था और वहां से चला गया था। आगजनी की सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचा। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस पर नंबर प्लेट नहीं थी, और विभाग ने इसके लिए पहले ही पत्र लिखा था, लेकिन नंबर प्लेट अब तक नहीं लगाई गई थी। आग लगने के संभावित कारणों जैसे शॉर्ट सर्किट, तकनीकी खराबी, जानबूझकर आगजनी या अन्य अनजान कारणों की जांच की जा रही है।