{"_id":"68b80d7adec7a1133302a5a6","slug":"18-lakh-crypto-trading-scam-in-raigarh-2025-09-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Chhattisgarh: रायगढ़ में क्रिप्टो ट्रेडिंग घोटाले में 18 लाख की ठगी, अब पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhattisgarh: रायगढ़ में क्रिप्टो ट्रेडिंग घोटाले में 18 लाख की ठगी, अब पुलिस जांच में जुटी
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: अनुज कुमार
Updated Wed, 03 Sep 2025 03:22 PM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में अखिल नंदन साहू को क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर 18.56 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया। चक्रधर नगर पुलिस ने धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

थाना चक्रधर नगर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय में क्रिप्टो ट्रेडिंग से अधिक राशि का लाभ कमाने का लालच ने एक शख्स 18 से अधिक की ठगी हुई है। पीड़ित की रिपोर्ट के बाद पुलिस अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। उक्त मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, अखिल नंदन साहू ने चक्रधर नगर थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि वह एंजल वन में मीडिया मैनेजर के पद पर कार्यरत है। अखिल ने बताया कि 13 अगस्त को उसकी फेसबुक में श्रतिु वर्मा नाम से दोस्ती हुई और फिर दोनों मैसेंजर एप्प में चेटिंग करने लगे। इस दौरान श्रुति ने उसे अपना मोबाइल नंबर दिया। जिसके बाद से दोनों में व्हाट्सअप चैट व व्हॉट्सअप कॉल से बात होने लगा।
इस बीच श्रुति ने उसे कृप्टो ट्रेडिंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया इससे वह अच्छा खासा मुनाफा कमा रही है। साथ ही उसे भी कृप्टो ट्रेडिंग ट्राई करने के लिए कहा। अखिल नंदन ने बताया कि श्रुति की बातों से वह प्रभावित हुआ, जिसके बाद टेलीग्राम पर इंवीटेशन कोड भेजकर उसे ज्वाइन करने के लिये कहा गया।
जिसके बाद 18 अगस्त को वह टेलीग्राम ग्रुप से वेब साइड में रजिस्टर्ड कराया। जिसके बाद उसने कृप्टो ट्रेडिंग के संबंध में जानकारी देखा और उसे ट्रेडिंग से पैसे का 30 प्रतिशत ग्रोथ प्रति ट्रेडिंग होना बताया गया। उस वेबसाइट पर पैसा निवेश कर मुनाफा कमाने का लालच दिए जाने पर अखिल नंदन ने टेलीग्राम आईडी के निर्देशों के अनुसार, अपने स्वयं के आईसीआईसीआई के खाता क्र........व कोटक महिन्द्रा के बैंक खाता क्र......से 18 अगस्त से 27 अगस्त के मध्य यूपीआई, एनईएफटी व आईएमपीएस के माध्यम से वेबसाइट में कुल 18 लाख 56 हजार 450 रुपये निवेश किया है।
अखिल नंदन ने बताया कि 27 अगस्त को निवेश किया गया। पैसे के संबंध में जानकारी नहीं मिलने पर पैसा निकालने की कोशिश की तो पैसा नहीं निकल सका। इस दौरान उसे जानकारी मिली कि 3 लाख 96 हजार रुपये निवेश करने पर फ्रीज हटेगा। तब ही वह वाॅलेट से पैसा निकाल पायेगा। इस घटना के बाद अखिल नंदन ने श्रुति से बात किया तो उसने भी पैसा निवेश करने का कहा। तब उसे पता चला कि उसके साथ कृप्टो ट्रेडिंग के नाम पर ठगी हुई है। जिसके बाद उसने चक्रधर नगर थाने में उक्त मामले की रिपोर्ट लिखाते हुए कार्रवाई की मांग की है। बहरहाल चक्रधर नगर पुलिस इस मामले में धारा 318(4) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार, अखिल नंदन साहू ने चक्रधर नगर थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि वह एंजल वन में मीडिया मैनेजर के पद पर कार्यरत है। अखिल ने बताया कि 13 अगस्त को उसकी फेसबुक में श्रतिु वर्मा नाम से दोस्ती हुई और फिर दोनों मैसेंजर एप्प में चेटिंग करने लगे। इस दौरान श्रुति ने उसे अपना मोबाइल नंबर दिया। जिसके बाद से दोनों में व्हाट्सअप चैट व व्हॉट्सअप कॉल से बात होने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बीच श्रुति ने उसे कृप्टो ट्रेडिंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया इससे वह अच्छा खासा मुनाफा कमा रही है। साथ ही उसे भी कृप्टो ट्रेडिंग ट्राई करने के लिए कहा। अखिल नंदन ने बताया कि श्रुति की बातों से वह प्रभावित हुआ, जिसके बाद टेलीग्राम पर इंवीटेशन कोड भेजकर उसे ज्वाइन करने के लिये कहा गया।
जिसके बाद 18 अगस्त को वह टेलीग्राम ग्रुप से वेब साइड में रजिस्टर्ड कराया। जिसके बाद उसने कृप्टो ट्रेडिंग के संबंध में जानकारी देखा और उसे ट्रेडिंग से पैसे का 30 प्रतिशत ग्रोथ प्रति ट्रेडिंग होना बताया गया। उस वेबसाइट पर पैसा निवेश कर मुनाफा कमाने का लालच दिए जाने पर अखिल नंदन ने टेलीग्राम आईडी के निर्देशों के अनुसार, अपने स्वयं के आईसीआईसीआई के खाता क्र........व कोटक महिन्द्रा के बैंक खाता क्र......से 18 अगस्त से 27 अगस्त के मध्य यूपीआई, एनईएफटी व आईएमपीएस के माध्यम से वेबसाइट में कुल 18 लाख 56 हजार 450 रुपये निवेश किया है।
अखिल नंदन ने बताया कि 27 अगस्त को निवेश किया गया। पैसे के संबंध में जानकारी नहीं मिलने पर पैसा निकालने की कोशिश की तो पैसा नहीं निकल सका। इस दौरान उसे जानकारी मिली कि 3 लाख 96 हजार रुपये निवेश करने पर फ्रीज हटेगा। तब ही वह वाॅलेट से पैसा निकाल पायेगा। इस घटना के बाद अखिल नंदन ने श्रुति से बात किया तो उसने भी पैसा निवेश करने का कहा। तब उसे पता चला कि उसके साथ कृप्टो ट्रेडिंग के नाम पर ठगी हुई है। जिसके बाद उसने चक्रधर नगर थाने में उक्त मामले की रिपोर्ट लिखाते हुए कार्रवाई की मांग की है। बहरहाल चक्रधर नगर पुलिस इस मामले में धारा 318(4) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।