{"_id":"68c4227b0fd7ac296701778f","slug":"police-reached-the-murderer-of-tribal-family-the-culprit-may-be-revealed-soon-in-raigarh-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"रायगढ़: आदिवासी परिवार की हत्या करने वाले कातिल तक पहुंची पुलिस, जल्द हो सकता है खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायगढ़: आदिवासी परिवार की हत्या करने वाले कातिल तक पहुंची पुलिस, जल्द हो सकता है खुलासा
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: Digvijay Singh
Updated Fri, 12 Sep 2025 07:10 PM IST
विज्ञापन
सार
रायगढ़ में एक आदिवासी परिवार के पति-पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने वाले कातिल तक पुलिस लगभग पहुंच चुकी है। प्रारंभिक तौर पर जो बात निकलकर सामने आ रही है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रायगढ़ में एक आदिवासी परिवार के पति-पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने वाले कातिल तक पुलिस लगभग पहुंच चुकी है। प्रारंभिक तौर पर जो बात निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक जमीन खरीदने की बात को लेकर पड़ोसी ने ही वारदात को अंजाम देकर शव को उसी जमीन में खाद के ढेर में छिपाया था जिसे वह खरीदना चाहता था। पुलिस इस मामले में अभी कुछ नही बता रही है, संभवतः कल दोपहर तक पूरे मामले का खुलासा हो सकता है।

Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार कल सुबह खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ठुसेकेला के राजीव नगर मोहल्ले में रहने वाले बुधराम उरांव 35 साल, उसकी पत्नी सहोद्रा उरांव 30 साल, बेटा अरविंद उरांव 10 साल एवं छोटी बेटी शिवांगी 6 साल की लाश कल सुबह उनके ही घ्घर के पीछे स्थित खाद के ढेर में दबी हुई हालत में मिली थी। बुधराम की सबसे बड़ी बेटी शिवानी उरांव 16 साल, कोटमार में अपने रिश्तेदार के रहकर 10वीं की पढ़ाई करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव के ग्रामीणों ने बताया था कि बुधराम उरांव राज मिस्त्री का काम अपने एवं अपने परिवार का पालन पोषण करते आ रहा था। मंगलवार की सुबह बुधराम गांव में ही काम करने गया था जहां से शाम पांच बजे घर लौटा था और अगले दिन से उनका घर अंदर से बंद था। कल सुबह तेज दुर्गंध आने पर जब गांव के लोगों ने खिड़की से अंदर झांका तो देखा कि जमीन के अलावा घर की दीवारों पर खून के छींटे साफ तौर पर दिखाई दे रहा था। जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले की जानकारी खरसिया थाने में दी। इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, के अलावा साईबर सेल की टीम, डाॅग स्वायड, फारेसिंक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचकर अलग-अलग टीम बनाकर हर पहलूओं को देखते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की।
बताया जा रहा है कि इसी बीच पुलिस को बड़ी सफलता हाथी लगी है। सूत्रों के बताए अनुसार हत्या की इस वारदात को किसी और ने नही बल्कि बुधराम के करीबी एक शख्स ने अंजाम दिया है और एक-एक करके सभी शवों को घसीटकर घर के पीछे ले जाने में उसने अपने एक नाबालिग का भी सहरा लिया है। बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस ने आदिवासी परिवार के चार लोगों की बेरहमी से जान लेने वाला कातिल पहले ही हत्या के एक मामले में सजा काट चुका है और वह बुधराम के घर के पीछे स्थित जमीन को वह खरीदना चाहता था जिसे बुधराम बेचना नही चाहता था, इस मामले को लेकर कई बार उनके बीच विवाद की स्थिति भी निर्मित हो चुकी थी। इस पूरे मामले में बिलासपुर संभाग के आईजी संजीव शुक्ला का कहना है कि बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा, पुलिस आरोपी के नजदीक पहुंच चुकी है अभी फिलहाल 10 संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आज बिलासपुर संभाग के आईजी संजीव शुक्ला, रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के साथ ठुसेकेला गांव के राजीव नगर मोहल्ला पहुंचे थे।