{"_id":"6810fa1bec3fea84ce0bdcac","slug":"a-villager-injured-in-a-fight-in-raigarh-died-during-treatment-2025-04-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raigarh: मारपीट में घायल ग्रामीण की इलाज के दौरान मौत, मृतक के पिता ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raigarh: मारपीट में घायल ग्रामीण की इलाज के दौरान मौत, मृतक के पिता ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: आकाश दुबे
Updated Tue, 29 Apr 2025 09:41 PM IST
विज्ञापन
सार
मृतक के पिता कमल चैहान ने बताया कि गांव के कुछ लोगों के द्वारा उसके बेटे के साथ मारपीट की गई है। जिससे उसकी मौत हो गई है। उनका कहना है कि पुलिस इस मामले में जांच कार्रवाई करते हुए तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए उसके बेटे को इंसाफ दिलाए।

पुलिस थाना लैलूंगा
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मारपीट में घायल एक ग्रामीण की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है। वहीं मृतक के पिता ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। उक्त मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
विज्ञापन
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार, लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अंगेकेला निवासी दयानंद चैहान (45 साल) 25 अप्रैल की शाम किसी काम के सिलेसिले में घर से निकला था और काफी समय तक घर नहीं लौटा था। इसी बीच रात करीब 10 बजे गांव का कोटवार और उसका बेटा दयानंद के घर पहुंचे और उसके परिजनों को बताया कि दयानंद बस्ती की एक गली में गिरा पड़ा हुआ है। कोटवार की सूचना के बाद परिजन जब मौके पर पहुंचे तो गंभीर हालत में दयानंद जमीन पर पड़ा हुआ था और उसके हाथ-पैर ठीक से काम नहीं कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों ने उसे तत्काल लैलूंगा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां स्थिति में सुधार नहीं होता देख वहां के डॉक्टरों ने उसे 26 अप्रैल को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। इस दौरान बीती रात उपचार के दौरान दयानंद की मौत हो गई। मृतक के पिता कमल चैहान ने बताया कि गांव के कुछ लोगों के द्वारा उसके बेटे के साथ मारपीट की गई है। जिससे उसकी मौत हो गई है। उनका कहना है कि पुलिस इस मामले में जांच कार्रवाई करते हुए तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए उसके बेटे को इंसाफ दिलाए।