{"_id":"6819e3da27b1d9a6360a92ab","slug":"worker-died-due-to-a-furniture-blast-at-maa-shiva-udyog-in-raigarh-2025-05-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG: रायगढ़ में मां शिवा उद्योग में फर्निश ब्लास्ट, झुलसने से मौत मजदूर की मौत; झारखंड का रहने वाला था उपेंद्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG: रायगढ़ में मां शिवा उद्योग में फर्निश ब्लास्ट, झुलसने से मौत मजदूर की मौत; झारखंड का रहने वाला था उपेंद्र
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: श्याम जी.
Updated Tue, 06 May 2025 03:56 PM IST
विज्ञापन
सार
रायगढ़ जिले में मां शिवा उद्योग में फर्निश ब्लास्ट हो गया। इस दौरान झारखंड के जतरा निवासी मजदूर की मौत हो गई। हादसा काम के दौरान हुआ, जिसके बाद उद्योग के सुरक्षा मानकों पर सवाल उठ रहे हैं।

मां शिवा उद्योग में फर्निश ब्लास्ट
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
पूंजीपत्थर थाना क्षेत्र में स्थित मां शिवा उद्योग में मंगलवार को एक भीषण फर्निश ब्लास्ट हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। इस हादसे में झारखंड के जतरा निवासी मजदूर उपेंद्र भारती (28) की झुलसने के कारण मौत हो गई। घटना उस समय हुई, जब उपेंद्र उद्योग में कार्यरत थे और अचानक फर्निश में विस्फोट हो गया।
विज्ञापन
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ब्लास्ट इतना जोरदार था कि आसपास के कर्मचारी भी दहशत में आ गए। हादसे के तुरंत बाद उपेंद्र को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर रूप से झुलसने के कारण उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। इस घटना ने मां शिवा उद्योग के सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों और मजदूर संगठनों ने उद्योग प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूंजीपत्थर थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में फर्निश ब्लास्ट के कारण हादसा होने की बात सामने आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उद्योग के सुरक्षा उपायों की जांच की जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।