{"_id":"68b974accf853faabb0cc132","slug":"five-accused-of-truck-theft-arrested-2025-09-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raigarh: ट्रक चोरी करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, इनमें से एक चोर पहले रह चुका ड्राइवर; सभी ने कबूला जुर्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raigarh: ट्रक चोरी करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, इनमें से एक चोर पहले रह चुका ड्राइवर; सभी ने कबूला जुर्म
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: आकाश दुबे
Updated Thu, 04 Sep 2025 04:45 PM IST
विज्ञापन
सार
आरोपियों की तलाश के लिए कोतरा रोड टीआई मोहन भारद्वाज ने टीम बनाकर क्षेत्र में मुखबिरों को सूचना देने के लिए लगाया। कल शाम मुखबिर की सूचना पर एनएच-49 स्थित जेएसपीएल सीमेंट प्लांट के पास जंगल में चोरी का ट्रक खड़ा मिला।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय में पुलिस ने ट्रक चोरी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मरम्मत के लिये खड़े ट्रक को चुराकर एनएच-49 के किनारे छिपाया था।

Trending Videos
2 सितंबर की दोपहर ट्रक ड्राइवर मोहम्मद रमीज आलम ने अपनी टाटा कंपनी की 14 चक्का गाड़ी को सीएमओ तिराहा के पास मरम्मत के लिए खड़ी करके भोजन करने घर चला गया था। शाम को जब लौटा तो देखा कि ट्रक गायब था। जिसके बाद उसने कोतरा रोड थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपियों की तलाश के लिए कोतरा रोड टीआई मोहन भारद्वाज ने टीम बनाकर क्षेत्र में मुखबिरों को सूचना देने के लिए लगाया। कल शाम मुखबिर की सूचना पर एनएच-49 स्थित जेएसपीएल सीमेंट प्लांट के पास जंगल में चोरी का ट्रक खड़ा मिला। पुलिस टीम ने मौके से आरोपी आलोप सिंह (24 वर्ष) निवासी ग्राम मठखनिया, थाना मझौली, जिला सीधी (मप्र) को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपने साथियों अनुज सिंह (22), आनंद सिंह (19), संतोष बैगा (21) और बिमल बैगा (24) के साथ मिलकर ट्रक चोरी करने की बात कबूल की।
आलोप सिंह पहले ड्राइवर रह चुका है और सभी आरोपी घटना से एक दिन पहले ट्रेन से रायगढ़ पहुंचे थे। इनका मकसद ट्रक चोरी कर बेचने का था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ट्रक को जब्त कर आज पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।