{"_id":"6966555019625b4886040ff1","slug":"motorcyclist-killed-in-accident-involving-speeding-trailer-in-raigarh-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"सड़क हादसा: रायगढ़ में तेज रफ्तार ट्रेलर का कहर, चपेट में आया बाइक सवार; मौके पर तोड़ा दम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सड़क हादसा: रायगढ़ में तेज रफ्तार ट्रेलर का कहर, चपेट में आया बाइक सवार; मौके पर तोड़ा दम
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 13 Jan 2026 07:55 PM IST
विज्ञापन
सार
रायगढ़ में सोमवार दोपहर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने लापरवाही से बाइक सवार को टक्कर मार दी। ट्रेलर चालक की लापरवाही से यह भीषण हादसा हुआ। पुलिस जांच में जुट गई है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सोमवार दोपहर सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के बीएस प्लांट गेट के सामने तेज रफ्तार ट्रेलर ने लापरवाही से चलते हुए बाइक सवार ग्रामीण सोनु चैहान (32 वर्ष) को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार, सोनु चैहान अपने एक साथी के साथ किसी काम से खरसिया गए थे। वापसी के दौरान उन्होंने साथी को सिंघल प्लांट के पास छोड़ा और खुद गेरवानी-गौरमुड़ी स्थित आश्रम की ओर जा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी दौरान ट्रेलर चालक की लापरवाही से यह भीषण हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। आज परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है।
पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है और ट्रेलर चालक की तलाश जारी है। यह घटना एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की वजह से सड़क हादसों की गंभीर समस्या को उजागर करती है।